image

image

image

image
18 w - Tradurre

Baap Beti Ki Jodi

image
18 w - Tradurre

लेफ्टिनेंट जनरल प्रतीक शर्मा ने बृहस्पतिवार को उत्तरी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ के रूप में पदभार ग्रहण किया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. वह लेफ्टिनेंट जनरल एम.वी. सुचींद्र कुमार की जगह लेंगे जो 30 अप्रैल को सेवानिवृत्त हो गए. शर्मा के पास समृद्ध परिचालन अनुभव है. वह नियंत्रण रेखा पर एक पैदल सेना बटालियन, ब्रिगेड और डिवीजन की कमान संभाल चुके हैं और पश्चिमी क्षेत्र में एक स्ट्राइक कोर का भी नेतृत्व कर चुके हैं. लेफ्टिनेंट जनरल शर्मा राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) खड़कवासला (पुणे), भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून और रक्षा सेवा स्टाफ कॉलेज वेलिंगटन के पूर्व छात्र हैं.
#ltgenprateeksharma #northerncommand #indianarmy #zeenews

image
18 w - Tradurre

दोहा:
सो तनु धरि हरि, भजहिं न जे नर।
होहिं बिषय रत, मंद मंद तर।।
कांच किरिच बदलें ते लेहीं।
कर ते डारि परस मनि देहीं।।
तुलसीदास जी का यह दोहा मनुष्य जीवन की दुर्लभता और उसकी सार्थकता को दर्शाता है। इसका आध्यात्मिक भावार्थ और रामचरितमानस के आधार पर अर्थ निम्नलिखित है:

image

image

image

image