Scoprire messaggiEsplora contenuti accattivanti e prospettive diverse nella nostra pagina Scopri. Scopri nuove idee e partecipa a conversazioni significative
म्यूजिक के अलावा गुलशन कुमार अपनी उदारता के लिए भी जाने जाते हैं। उन्होंने वैष्णो देवी में एक भंडारे की स्थापना की जो आज भी तीर्थयात्रियों के लिए भोजन उपलब्ध कराता है
#gulshankumar #tseries #birthanniversary #music #bollywood
इस छात्रा का नाम "मिश्क़ात नूर" है। मिश्क़ात नूर यूपी हाई स्कूल की सेकंड टॉपर हैं। जिन्होंने (587/60 अंक हासिल किया है। मिश्क़ात नूर कहती हैं कि उनके नम्बर और आ सकते थे, एक ग़लती की वजह से 2 नम्बर कम हो गए।
मिश्क़ात नूर अपनी शुरुआती तालीम मदरसे में हासिल की हैं। मिश्क़ात के अध्यापकों को यक़ीन था कि वो टॉप करेंगी। उनके नाम का मतलब है "चिराग़ का नूर"..अल्लाह करे इस चिराग़ की रोशनी सारी दुनिया में फैले।
बहन मिश्क़ात नूर को मुबारकबाद।
यूपी बोर्ड 12वीं के इम्तिहान में ग़ाज़ियाबाद ज़िला टॉपर अमान सैफ़ी ने 95.60% अंकों के साथ ज़िला टॉप किया और उसके साथ ही पूरे प्रदेश में 10वां स्थान हासिल किया।
ये टॉपर स्टुडेंट उसी डासना का रहने वाला है जहां पिछले साल किसी मंदिर में एक मुस्लिम बच्चे को पानी पीने की वजह से मारा गया था।
अमान सैफी के अलावा ज़िला गाज़ियाबाद से 12वीं की टॉप 10 टॉपर्स लिस्ट में...
रिहान तीसरा मक़ाम, अरमान 9वां और मुहम्मद आसिफ़ ख़ान ने 10वां मक़ाम हासिल किया है।
इन स्टूडेंट्स को बहुत बहुत मुबारकबाद और इनके इलावह टॉप 10 टॉपर्स के उन सारे स्टूडेंट्स को भी मुबारकबाद जिनका नाम छूट गया है।
यह तस्वीर सऊदी अरब की आर्मी ऑफ़िसर ख़ातून की है जो सूडान में चल रही ख़ानाजंगी में फंसे लोगों को बा-हिफ़ाज़त सऊदी अरब (जेद्दाह) लाए जाने के दौरान ली गयी है। सोशल मीडिया पर वायरल इस तस्वीर में दावा किया गया कि आर्मी ऑफ़िसर की गोद में जो बच्चा है वो हिंदुस्तानी है जिसे बा-हिफ़ाज़त सऊदी अरब (जेद्दाह आर्मी बेस) लाया गया है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में बच्चे को पाकिस्तानी बताया जा रहा है। बच्चा कहीं का भी हो तस्वीर बेहद ख़ूबसूरत है। सूडान में हालात बहुत बदतरीन है। तख़्त के लिए सूडान के दो इदारे आमने सामने हैं और इस ख़ानाजंगी में वहां की ग़रीब अवाम पिस रही है। अल्लाह वहां की अवाम की हिफ़ाज़त फ़रमाए।