कटिहार, बिहार : 9 साल की बच्ची से गंदा काम करने के आरोपी का
ग्रामीणों ने किया काम तमाम।
बुधवार को कटिहार में 9 साल की बच्ची के साथ दरिंदगी के
आरोपी को पीट-पीटकर भीड़ ने अधमरा कर दिया। लोगों ने बताया मोहम्मद सगीर नाम के शख्स ने बच्ची के साथ गंदा काम किया।
घटनास्थल से मोहम्मद भाग गया था लेकिन गांव
वाले इकट्‌ठा हुए और मोहम्मद को घर से पकड़ा।
इसके बाद गांव के ही चौराहे पर एक खजूर के पेड़ से उसे बांधा गया।
और फिर लाठी-डंडों से खूब मारा। मौके पर पहुंची पुलिस ने
उसे छुड़ाया। पुलिस उसे अस्पताल ले ही जा रही थी कि रास्ते
में ही उसकी मौत हो गई।
बच्ची की मां ने बताया कि बच्ची के साथ वो बरामदे में सो रही
थी। रात 2 बजे जब नींद खुली तो बच्ची नही थी। जब लोगों के
साथ वो बच्ची को खोजने निकली तो बाजार में एक गैस
गोदाम के पास मोहम्मद सगीर नग्न अवस्था में बच्ची के साथ
मिला।
मोहम्मद सगीर पर पहले भी दुष्कर्म का आरोप लग चुका है
और उसपर दुष्कर्म का केस भी चल रहा था। पुलिस ने कहा है
कि जांच की जा रही है और घटना में जो भी आरोपी हैं उन्हें
बख्शा नहीं जाएगा।
#copied

image

image

image

image

image

image

image

image
Krishkalara Cambio su foto de perfil
3 años

image
Krishkalara Cambió su foto de perfil
3 años

image