भीम आर्मी नेता की हत्या के बाद बवाल, हत्यारों ने पहले पैर छुआ फिर सीने में उतार दी गोलियां
#bihar | #vaishali | #bhimarmy | #ambedkarjayanti2023
إستكشف المشاركات استكشف المحتوى الجذاب ووجهات النظر المتنوعة على صفحة Discover الخاصة بنا. اكتشف أفكارًا جديدة وشارك في محادثات هادفة
भीम आर्मी नेता की हत्या के बाद बवाल, हत्यारों ने पहले पैर छुआ फिर सीने में उतार दी गोलियां
#bihar | #vaishali | #bhimarmy | #ambedkarjayanti2023
मेट्रो ने रचा इतिहास- भारत में पहली बार नदी के नीचे दौड़ी मेट्रो ट्रेन, कोलकाता में पूरा हुआ ट्रायल
#kolkatametro | #kolkata | #metro
कंगाल पाकिस्तान को मिली राहत, 1 अरब डॉलर की सहायता देगा यह मुस्लिम देश
#pakistan | #pakistaneconomiccrisis | #pakistaneconomy
फिर एक बार सामने आई राजा भैया के परिवार की कलह, पिता राजा उदय प्रताप ने ट्वीट कर जाहिर किया गुस्सा
प्रतापगढ़: जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष व कुंडा से विधायक रघुराज प्रताप सिंह की ओर से पत्नी भानवी के खिलाफ दायर तलाक की याचिका के बाद परिवार में कलह बढ़ गई है। यह कलह अब खुलकर लोगों के सामने भी आने लगी है। रघुराज के पिता और भदरी रियासत के राजा उदय प्रताप सिंह की ओऱ से ट्वीट किए गए हैं। यह ट्वीट राजा उदय प्रताप सिंह ने बेटे रघुराज के खिलाफ किए हैं। ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि, 'रघुराज भदरी अपने आदर्श मुल्ला मुलायम से कम नहीं हैं।' उनकी इस टिप्पणी को लेकर कई तरह के अर्थ निकाले जा रहे हैं।
ट्वीट के पीछे की असल वजह की नहीं मिली जानकारी
वहीं मीडिया कि ओर से जब इस ट्वीट को लेकर बात की गई तो उन्होंने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया। उनका कहना था कि उन्हीं से पूछिए। अगर कुछ कहते हैं तो मुझे बता दीजिएगा। आपको बता दें कि राजा भैया के पिता उदय प्रताप सिंह कट्टर हिंदूवादी सोच के समर्थक हैं। वह अक्सर राष्ट्र हित को लेकर भी अपनी बातें ट्वीट के जरिए रखते रहते हैं। हालांकि गुरुवार को उन्होंने बेटे रघुराज के खिलाफ ट्वीट किया। यह पहली बार है जब उन्होंने बेटे के खिलाफ ट्विटर जैसे प्लेटफार्म का इस्तेमाल किया है। ज्ञात हो कि रघुराज ने पत्नी भानवी से तलाक लेने के लिए कोर्ट में अर्जी दाखिल की है। इस मामले में साकेत कोर्ट में सुनवाई भी जारी है। मामले में अगली सुनवाई के लिए 23 मई की तारीख तय हैं।
#rajabhaiya | #uttarpradesh | #upnews