Descubrir MensajesExplore contenido cautivador y diversas perspectivas en nuestra página Descubrir. Descubra nuevas ideas y participe en conversaciones significativas
🙏🍃🌺 जय श्री राम जय जय राम 🍃🙏
🙏🍃🌺 जय अंजनी पुत्र हनुमान की जय श्री राम 🌺
🌹 बुलाकी दास स्वामी का राम राम सा
🌺शरिर भी किराये का घर है!🌺🌿🙏
✍️ जब हम "किराए का मकान" लेते है तो "मकान मालिक" कुछ शर्तें रखता है !
1. मकान का किराया समय पर देना होगा।
2. मकान में गंदगी नही फैलाना।
3. मकान मालिक जब चाहे मकान को खाली करवा सकता है !!
उसी प्रकार परमात्मा जी (मालिक) ने भी हमें जब ये शरीर दिया था यही शर्ते हमारे लिये देकर भेजा हैः~
1. किराया है। (भजन -सिमरन)
2. गन्दगी (बुरे विचार और बुरी भावनाये) नही फैलानी।
3. जब मर्जी होगी परमात्मा अपनी आत्मा को वापिस बुला लेगा !! मतलब ये है कि ये जीवन हमे बहुत थोड़े समय के लिए मिला है, इसे लड़ाई -झगड़े करके या द्वेष भावना रखकर नही, बल्कि प्रभु जी के नाम का सिमरन करते हुए बिताना चाहिए !
हे मेरे प्रभु जी !इतनी कृपा करना कि आपकी आज्ञा में रहे और भजन -सुमिरन करते रहे!!