Keşfedin MesajlarıKeşfet sayfamızdaki büyüleyici içeriği ve farklı bakış açılarını keşfedin. Yeni fikirleri ortaya çıkarın ve anlamlı konuşmalara katılın
बांग्लादेशी क्रिकेटर लिटन दास ने नवरात्रि के शुभ अवसर पर अपने फेसबुक अकाउंट से एक पोस्ट साझा किया जिसमें देवी माँ दूर्गा का फोटो था उसने लिखा था "महालया की बधाई माँ आ रही हैं" बस बाँग्लादेश के कट्टरपंथी उसे ट्रोल करने लगे तथा उसे धर्म परिवर्तन करने की सलाह देने लगे। यह है हिंदुओं की स्थिति अपने पड़ोसी देशों में जहां वो अपनी आस्था और विस्वास को प्रदर्शित नहीं कर सकते हैं जबकि यहाँ तो गरबा महोत्सव में बिन बुलाए मेहमान की तरह बेरोकटोक घुसपैठ कर जाते हैं और जब उन्हें पकड़ा जाता है तो देश में बहस छिड़ जाती असहिष्णुता का लैक्चर दिया जाता है लेकिन ये डबल स्टैंडर्ड वाले जनाब कभी लिटन दास वाले मुद्दे पर कुछ नहीं बोलेंगे।