Keşfedin MesajlarıKeşfet sayfamızdaki büyüleyici içeriği ve farklı bakış açılarını keşfedin. Yeni fikirleri ortaya çıkarın ve anlamlı konuşmalara katılın
एक रेड़ी वाले से गोलगप्पे खाने के बाद मैंने पूछा
"भाई ! फैसलाबाद को जाने वाली बसें कहाँ खड़ी होती हैं?
तो उन्होंने सामने इशारा करते हुए कहा कि
"सामने इस होटल के पास.
मैं जल्दी जल्दी वहां पहुंचा तो होटल पे चाय पीने वालों का बहुत रश था।हमने भी ये सोच कर चाय का आर्डर दे दिया कि चाय में कोई ख़ास बात होगी ।चाय वाक़ई बड़ी मज़े-दार थी ।जब हम चाय का बिल देने लगे तो याद आया कि गोलगप्पे वाले को तो पैसे दिए ही नहीं ।वापिस दौड़ते हुए गोलगप्पे वाले के पास पहुंचे और उन्हें बताया कि
भाई शायद आप भूल गए हैं ,मैंने आपसे गोलगप्पे तो खाए हैं लेकिन पैसे नहीं दिए?
तो गोलगप्पे वाला मुस्कुराते हुए कहने लगा।"भाई जिसके बच्चों की रोज़ी इन्ही गोल गप्पो पे लगी है ,वो पैसे कैसे भूल सकता है?
"तो फिर आपने पैसे मांगे क्यों नहीं?
मैंने हैरान होते हुए पूछा
तो कहने लगे
भाई ये सोच कर नहीं मांगे कि आप मुसाफ़िर हैं, शायद आपके पास पैसे ना हों अगर मांग लिए तो कहीं आपको शर्मिंदगी ना उठानी पड़े "
एहसास की इंतिहा.🥀
कंबोडिया-ऑस्ट्रेलिया से वाट खमेर सांगकास जाने के लिए आए भिक्षुओं और बौद्धों के साथ एक यादगार तस्वीर: भारत गणराज्य का राज्य रियल एस्टेट, बौद्ध मंदिर, वह वाट डांग से उतरा, नवसा द्वितीय मठ के सामने: रियल एस्टेट, बौद्ध युग।
उस समय सोंगकास गेट के सामने बुद्ध की प्रतीक्षा में भिक्षु और बौद्ध हैं: आसपास भी 3 योको (35) किलोमीटर है। ☺️🌷🙏
बुधवार 11 केर्ट मार्च टाइगर का वर्ष
चा सक, बुद्ध शताब्दी 2562
वह 1 फरवरी 2020 को है।
मोंकोस: भारत गणराज्य का राज्य 🇰🇭🇮🇳