Cross ML Changé sa photo de profil
3 ans

image

image
3 ans - Traduire

फतेहपुर में वाल्मीकि समाज की बेटी चाहत पंवार डॉक्टर बनी हैं..शेखावाटी अंचल में वाल्मीकि समाज की पहली डॉक्टर होने का भी गौरव चाहत ने हासिल किया है। उससे भी बड़ी बात यह है कि चाहत पहले ही प्रयास में सरकारी सेवा में चयनित हो गई है। यह पूरे समाज के लिए गौरव की बात है। जिस समाज से चाहत निकल कर डॉक्टर बनी है उस समाज का कर्ज तो वैसे भी कोई चुका नहीं सकता ... अब चाहत सर्व समाज की सेवा करेगी। चाहत के पिता सुशील पंवार एवं पूरे परिवार को बधाई देता हूं। चाहत पर पूरे फतेहपुर और हम सब को गर्व है।

image

image

image

imageimage

image

image

image