image

2006 के वाराणसी सीरियल ब्लास्ट केस में आखिरकार 16 साल बाद इंसाफ हुआ है। सेशन्स कोर्ट ने दोषी वलीउल्लाह को फांसी की सजा सुनाई है।
सीरियल ब्लास्ट में 28 लोगों की मौत हुई थी।🙏🚩

image

मैं हिंदू-मुस्लिम लफड़े में तो नहीं पड़ना चाहता
लेकिन अगर नबी की शान में गुस्ताखी करने वाले को फांसी होने लगे तो भोलेनाथ की शान में गुस्ताखी करने वालों की इतनी लंबी फौज है कि रस्सी कम पड़ जाएगी

भाजपा आपका सिर्फ़ उपयोग करती है, जब उपयोग समाप्त तो घुन की तरह निकल फेंक देती है।

आज बहन #nupursharma को भाजपा के समर्थन की आवश्यकता थी लेकीन भाजपा ने मुस्लिम तुष्टिकरण के लिए वर्षों पुराने कार्यकर्ता को निकाल फेंका।

याद रखें, यह ही कल आपके भी साथ होगा।

image
Anju Gupta ist begeistert
3 Jahre

image

इसमें क्या झूठ है, कोई बताएगा, 👇

image

जब द्रोपदी का चीरहरण हो रहा था,
भीष्म पितामह ने आँखे फेर ली थी।
वक्त ने उनका भी न्याय किया था ।
।। धर्मों रक्षति रक्षित: ।।

यह महज़ एक घटना नहीं है, भारत के संविधान
और सामाजिक व्यवस्था पर काला धब्बा है।यह
वह #ब्राह्मण परिवार है जिससे भूख,कुव्यवस्था
और बदहाली से तंग आकर आज परिवार सहित
आत्महत्या कर लिया।
यह घटना समस्तीपुर (बिहार) की है।😰
यह वह सवर्ण परिवार है जो भारत के संवैधानिक
नजरिए से किसी भी मदद व सरकारी योजना का
हकदार नहीं है।
इनके घर की छत व दीवारे चीख चीख कर इनके
बदहाली की गवाही से रही है।
काश इस सड़ी हुई सिस्टम ने इनको जाति से परे
आर्थिक आधार पर मदद किया होता तो शायद ये
हमारे बीच होते.!!
गरीबी जाति पूछकर नहीं आती है। आज लाखों
सवर्ण परिवार है जो ज़िल्लत से भरी गरीबी और
भुखमरी की जिंदगी जी रहे हैं। लेकिन उन्हें मदद
के नाम पर कोई सरकारी सुविधा नहीं मिलता..!!
आखिर कब तक हम संविधान के इस अन्याय पर
पर्दा डालते रहेंगे और अपने लोगों को इसी तरह
सरकारी तंत्र के आगे टूटते देखते रहेंगे.??
अभी भी वक्त है जागो वरना लुप्त हो जाओगे..!!
भावभीनी श्रद्धांजलि।😰🙏

imageimage

image

image