Entdecken BeiträgeEntdecken Sie fesselnde Inhalte und vielfältige Perspektiven auf unserer Discover-Seite. Entdecken Sie neue Ideen und führen Sie bedeutungsvolle Gespräche
25 जनवरी (कल) को शाहरुख ख़ान की फिल्म 'पठान' सिनेमा घरों में दस्तक देने वाली है, उससे पहले इस फिल्म का जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है कई शहरों में एडवांस बुकिंग में सिनेमा घर हाउस फुल हैं, और गुरुग्राम में 2400 रुपये तक की टिकट बिक रही है
#pathaanadvancebooking #pathaan #shahrukhkhan
कल मैंने 750 रु किलो की दर से घी लिया।
पिताजी अचंभित 🤔 हो कर बोले कि हमारे समय में तो इतने रुपए में 'ढ़ेर सारा' घी आ जाता।
मैंने कहा, पिताजी ढ़ेर सारा यानी कितना 🤔 ? उदाहरण देकर समझाइये।
मेरी बात सुन पिताजी शांत रह गए।
मैंने फिर पूछा, पिताजी ढ़ेर सारा मतलब कितना ?
पिताजी कुछ नहीं बोले, बस चुपचाप छत पर आ गए। ऊपर आकर वो शांति से बैठे, पानी पिया फिर बोले...
बेटा, 'ढ़ेर सारा' यानि बहुत ज्यादा...
उदाहरण देकर कहूँ तो हमारे समय में इतने रुपए में इतना घी आ जाता कि पूरा मोहल्ला एक एक कटोरी घी पी लेता ।
मैं बोला... पिताजी, ये उदाहरण तो आप नीचे भी दे सकते थे🤔 ?
बेटा, नीचे बहुत भीड़ थी और "भीड़ को उदाहरण समझ नही आता हैं।"
मैं बोला, पिताजी में कुछ समझा नही...😯
'भीड़ को उदाहरण' समझ में नही आता है क्या ?
पिताजी बोले...
एक बार मोदी जी ने कहा था कि "विदेशों में हमारे देश का बहुत सारा काला धन जमा है।"
भीड़ ने कहा कि... कितना ?
तो मोदी जी ने उदाहरण देकर समझाया, "इतना कि पूरा पैसा अगर वापस आ जाए तो सभी के हिस्से में 15-15 लाख आ जाए।"
बस सुनने वालों की भीड़ तभी से "15 लाख" मांग रही है
और ये उदाहरण अगर मैं नीचे देता तो हो सकता है कि कल कई लोग अपनी-अपनी कटोरी लेकर घी मांगने आ जाते।