Descubrir MensajesExplore contenido cautivador y diversas perspectivas en nuestra página Descubrir. Descubra nuevas ideas y participe en conversaciones significativas
ये बच्चे भले ही मानसिक रूप से सामान्य न हों, लेकिन सीखने की चाह इनकी भी उतनी ही गहरी है।
हर दिन इन्हें कुछ नया सिखाने की कोशिश होती है — कभी शिक्षा के ज़रिए, कभी एक्टिविटी के ज़रिए।
इनकी धीमी रफ़्तार भी हमें यह सिखाती है कि सीखने की कोई उम्र, कोई हालत मायने नहीं रखती... बस ज़रूरत होती है एक कोशिश की।
जब आज इन बच्चों को बैग दिए, तो उनके चेहरे पर जो मुस्कान थी, वो किसी इनाम से कम नहीं थी।ना जाने क्यों, एक अलग सी ख़ुशी महसूस हुई — शायद इसलिए क्योंकि ये बच्चे छोटी-छोटी चीज़ों में भी बड़ी-बड़ी खुशियाँ ढूंढ लेते हैं।हो सकता है हमें इसका एहसास न हो, लेकिन इनके लिए ये चीज़ें सपनों जैसी होती हैं।उनकी मुस्कान ने आज दिल को छू लिया। 💖
#खुशियाँबांटो #बच्चोंकीमुस्कान #सकारात्मकसोच #जीवनकीछोटीखुशियाँ #मानवता #साथचलें