Discover postsExplore captivating content and diverse perspectives on our Discover page. Uncover fresh ideas and engage in meaningful conversations
2013 की प्राकृतिक #आपदा के दौरान पहाड़, मैदान सभी जगह मंदिरों को भी बहुत क्षति पहुंची। पहाड़ों में कई शिवालयों और दूसरे मंदिरों को क्षति पहुंची तो मैदानी क्षेत्र में कई स्थानों पर वाल्मीकि मंदिर और रविदास जी के मंदिर क्षतिग्रस्त हुये। हमारी सरकार ने इन दोनों स्थानों के मंदिरों, पर्वतीय स्थानों में भी और मैदानी स्थानों में भी क्षति ग्रस्त मंदिरों में सुधार कार्य और उन मंदिरों के सौंदर्यीकरण का कार्य और कई स्थानों में मूर्ति स्थापित करने का कार्य पूरा किया। पर्वतीय क्षेत्रों में जैसे बूढ़ा केदार का मंदिर है। आप कहीं चले जाइए पुराने मंदिरों में तो आप देखेंगे की वहां जो भी सुधार के कार्य हुए वह हमारे उसी कालखंड में हुये, जिस समय कांग्रेस की सरकार थी 2014 से 2017 तक उस समय पूरे हुए। मैंने बूढ़ा केदार मंदिर का तो एक उदाहरण बताया, उसी प्रकार से मैदानी क्षेत्रों में रविदास मंदिरों और बाल्मीकि मंदिरों की मरम्मत और उनके सौंदर्यकरण के काम को किया गया। बल्कि इस हेतु तो हमने अलग से फंड भी निर्धारित किया। हमने कहा इसको एक सतत् प्रक्रिया के तहत लाया जाए। क्योंकि अनेक स्थानों पर श्रद्धा है लोगों की, साधन नहीं है तो मंदिर बहुत छोटे आकार में थे और साथ-साथ उनके चारों तरफ लोगों के बैठने आदि के स्थान नहीं थे तो हमने वहां टाइल बिछाने और उनकी चार दिवारी करने आदि के काम की भी मंजूरियां दी। क्योंकि भाजपा तो आजकल किसी को भी सनातनी, गैर सनातनी, हिंदू-गैर हिन्दू का सर्टिफिकेट दे देते हैं। लेकिन हम तो आपके दरबार में हैं, जनता-जनार्दन के दरबार में हैं।
आप बताएं कि हमारे इन कदमों से, मंदिरों के मरम्मत आदि के काम को करवाने से, सौंदरीकरण करवाने व मूर्ति स्थापित करने के कार्य से हमने सनातन धर्म को मजबूत किया या कमजोर? यह आपको तय करना है। क्योंकि भाजपा का जो यह दुष्प्रचार है, वह दुष्प्रचार की काठ में सत्य को आगे लाना हमारा कर्तव्य है। लेकिन उस सत्य के आधार पर भाजपा को जवाब देना, यह कदम आप ही उठा सकते हैं।
#विकास ही हमारा संकल्प है।
शिवाला वार्ड में मा. पार्षद श्री राजेश यादव ‘चल्लू’ जी के साथ ₹15 लाख की लागत से एक महत्वपूर्ण विकास परियोजना का विधिवत शिलान्यास किया।
इस परियोजना के अंतर्गत रत्नाकर पार्क के पीछे लेन संख्या-2 से रविन्द्रपुरी लेन संख्या-8 तक आर.सी.सी. पाइपलाइन एवं इंटरलॉकिंग सड़क का निर्माण किया जाएगा, जिससे क्षेत्रवासियों को बेहतर जल निकासी एवं सुव्यवस्थित आवागमन की सुविधा मिलेगी।
इस अवसर पर वरिष्ठ नागरिक श्री अजीत बजाज जी व श्री सचिन रतेरिया जी द्वारा पूजन सम्पन्न कराया गया। मा. पार्षद श्री राजेश यादव "चल्लू" जी ने नारियल फोड़ा एवं शिलापट्ट का अनावरण कर शिलान्यास को सम्पन्न कराया।
समारोह में उपस्थित वरिष्ठ नागरिकों एवं भाजपा कार्यकर्ताओं का पुष्पगुच्छ एवं माल्यार्पण कर अभिनंदन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
मा. पार्षद श्री राजेश यादव ‘चल्लू’ जी को उनके लगातार प्रयासों और समर्पण के लिए हार्दिक बधाई। वार्ड की जनता का यह विश्वास ही है कि लगातार आठ बार से उनके परिवार को अपना प्रतिनिधि चुनते आ रहे हैं।
इस अवसर पर श्री शरद यादव, श्री राहुल खनेजा, श्री अमित मंधान, श्री अभिकांत सिंह, श्री विनय, श्री किरण पाल सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
#विकास_का_संकल्प
#जनसेवा_ही_धर्म
Narendra Modi Amit Shah J.P.Nadda Rajnath Singh Sunil Bansal
#विकास ही हमारा संकल्प है।
शिवाला वार्ड में मा. पार्षद श्री राजेश यादव ‘चल्लू’ जी के साथ ₹15 लाख की लागत से एक महत्वपूर्ण विकास परियोजना का विधिवत शिलान्यास किया।
इस परियोजना के अंतर्गत रत्नाकर पार्क के पीछे लेन संख्या-2 से रविन्द्रपुरी लेन संख्या-8 तक आर.सी.सी. पाइपलाइन एवं इंटरलॉकिंग सड़क का निर्माण किया जाएगा, जिससे क्षेत्रवासियों को बेहतर जल निकासी एवं सुव्यवस्थित आवागमन की सुविधा मिलेगी।
इस अवसर पर वरिष्ठ नागरिक श्री अजीत बजाज जी व श्री सचिन रतेरिया जी द्वारा पूजन सम्पन्न कराया गया। मा. पार्षद श्री राजेश यादव "चल्लू" जी ने नारियल फोड़ा एवं शिलापट्ट का अनावरण कर शिलान्यास को सम्पन्न कराया।
समारोह में उपस्थित वरिष्ठ नागरिकों एवं भाजपा कार्यकर्ताओं का पुष्पगुच्छ एवं माल्यार्पण कर अभिनंदन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
मा. पार्षद श्री राजेश यादव ‘चल्लू’ जी को उनके लगातार प्रयासों और समर्पण के लिए हार्दिक बधाई। वार्ड की जनता का यह विश्वास ही है कि लगातार आठ बार से उनके परिवार को अपना प्रतिनिधि चुनते आ रहे हैं।
इस अवसर पर श्री शरद यादव, श्री राहुल खनेजा, श्री अमित मंधान, श्री अभिकांत सिंह, श्री विनय, श्री किरण पाल सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
#विकास_का_संकल्प
#जनसेवा_ही_धर्म
Narendra Modi Amit Shah J.P.Nadda Rajnath Singh Sunil Bansal