إستكشف المشاركات استكشف المحتوى الجذاب ووجهات النظر المتنوعة على صفحة Discover الخاصة بنا. اكتشف أفكارًا جديدة وشارك في محادثات هادفة
Hyundai कंपनी ने पाकिस्तान से Tweet किया की "हम कश्मीर की आजादी के लिए कुर्बान हुए नौजवानों की शहादत का एहतराम करते हैं, कश्मीर की आजादी की जंग का हम समर्थन करते हैं", साथ ही कटीले तारों से जकड़ा हुआ "KASHMIR" लिखा फ़ोटो पोस्ट किया...
जब हमने ट्विटर पर Hyundai India से सवाल किया तो उन्होंने ब्लॉक करना शुरू कर दिया, ढीठता देखिये की राष्ट्रवादी भारतीयों के सवालों का जवाब देने के बजाय हुंडई ने अपने ट्वीट्स को प्राइवेट करके छुपा लिया है ताकि कोई सवाल ना कर पाए...
हम वो हैं जिसने Snapdeal से लेकर Tata SKY और Tanishq से लेकर FAB INDIA तक सबको घुटनों पर ला दिया और कईयों को कंगाल भी कर दिया..
यदि आप भी Hyundai की कोई कार (Santro, i10 NIOS, i20, Venue, Verna, Elentra, Creta, Alcazar, Tucson, Kona इत्यादि) खरीदने का सोच रहे हैं तो एक बार देश के उन जवानों को याद कर लीजिएगा जो जिनके सर कश्मीर में भारत की अखंडता के लिए बलिदान हो गए...
Hyundai हाथ जोड़कर माफी मांगेगा नहीं तो #boycotthyundai
जो देश का नहीं वो हमारा नहीं...!!!