इस #आदिपुरुष ने #हिन्दुत्व को पीछे धकेल दिया है, हिन्दुत्व तो फिर भी बहुत बढ़िया है.....
चहुंओर सिर्फ आदिपुरुष के चर्चे हैं जबकि #कश्मीरफाइल्स की तरह इसकी भी चर्चा होनी चाहिए थी
Discover postsExplore captivating content and diverse perspectives on our Discover page. Uncover fresh ideas and engage in meaningful conversations
इस #आदिपुरुष ने #हिन्दुत्व को पीछे धकेल दिया है, हिन्दुत्व तो फिर भी बहुत बढ़िया है.....
चहुंओर सिर्फ आदिपुरुष के चर्चे हैं जबकि #कश्मीरफाइल्स की तरह इसकी भी चर्चा होनी चाहिए थी
एक ईरानी विमान चीन जा रहा था।
लाहौर से दिल्ली एयरपोर्ट को यह
सूचना दी गई कि इस विमान में बम है।
इमरजेंसी लैंडिंग चाहिये।
इमरजेंसी लैंडिंग कि व्यवस्था हुई,
लेकिन भारतीय वायुसेना ने विमान को
जयपुर भेजने को कहा।
यह प्रक्रिया चल ही रही थी कि,
जोधपुर वायुसेना के अड्डे से
दो सुखोई विमानों ने उड़ान भरी।
उन्होंने विमान के पायलट को संकेत किया,
आप भारतीय वायुक्षेत्र में है। विमान की
वस्तुस्थिति बतायें।
विमान के पायलट ने
कोई प्रतिक्रिया नहीं दिया।
विमान बंग्लादेश की सीमा में घुस गया,
और चीन की तरफ बढ़ गया।
भारतीय वायुसेना शाम को प्रेसवार्ता करेगी।
फोन लाहौर से आया था,
संभव है कि इसीलिए दिल्ली से विमान को
जयपुर जाने के लिए कहा गया।
सुखोई युद्धक विमानों ने
पैसेंजर विमान होने के कारण संयम दिखाया।
यह पूरा घटनाक्रम 45 मिनट का था।
लेकिन भारतीय वायुसेना ने
10 मिनट के भीतर त्वरित कार्रवाई की।💐
#सनातन_धर्म को यूं ही सर्वश्रेष्ठ नहीं कहते,
क्या आप बता सकते हैं यह किस जगह का वीडियो है?👇
यह दृश्य जहाँ कही का भी हो,पर जो दिख रहा है वो किसी दैविक शक्ति का चमत्कार ही है जो एक विशाल पीपल का हरा भरा पेड़ धरती से ऊपर हवा में है अपने जड़ से अलग।
यही सनातन की शक्ति है👏👍🙏🚩