Sundar Pichai Birthday: IIT से लेकर गूगल के सीईओ तक कैसा था सुंदर पिचाई का सफर?
सुंदर पिचाई की पूरा नाम, पिचाई सुंदरराजन है. पिचाई का जन्म भारत के एक सामान्य परिवार में ही हुआ था. बचपन में उनके पास आज जितनी सुख सुविधाएं नहीं हुआ करती थीं. उन्होंने कड़ी मेहनत की और इस मुकाम तक पहुंचे.
