WHY CHOOSE T & D LASER LAND LEVELER ...
T & D Laser Land Leveler No. 1 Brand
* Govt. Subsidy Approved
* To increase productivity of crops 15-20%.
*Minimum use of pesticides
* Saving time, water and money
#tanddlaserlandleveler #lesarlandleveler #landleveler #tdpower #lesarleveler #lesarlandleveler #landleveler #tdpower #lesarleveler
CONTACT US
Chandandeep Singh - +91-9878636060
mail - info@tdelectronicsystems.com
Address - T & D ELECTRONIC SYSTEMS
79 - R, INDUSTRIAL AREA - B, LUDHIANA - 141003 (PUNJA ,INDIA

image

स्विट्जरलैंड में एक भारतीय छात्रा ने बैगपाइप से राष्ट्रगान की धून बजाकर सबसे दिलों को जीत लिया है.
#nationalanthem #indian #switzerland #indianstudents

माना जायेगा मगर आम जनता इसे स्वीकार नहीं करेगी, इसका जमकर विरोध ही नहीं होना चाहिए, बल्कि निंदा भी होनी चाहिए क्यूंकि ये देश विरोधी है।

चंद्रचूड़ का चीफ जस्टिस बनना देश के घातक सिद्ध होगा, सरकार को इन्हे इस पद पर नहीं बिठाना चाहिए।

#साभार
(7/7)

बेटा तीरंदाज।”

ये दूसरा मौका है जब जस्टिस चंद्रचूड़ और जस्टिस सूर्यकांत योगी आदित्यनाथ के खिलाफ जा कर आतताइयों के साथ खड़े हुए हैं। फरवरी में CAA विरोधी दंगाइयों को भी माफ़ कर योगी के खिलाफ खेल किया था।

जुबैर के मसले पर चंद्रचूड़ की बेंच का आदेश कानून की नज़र में सही (6/7)

कर्नाटक हाई कोर्ट में दिखा दी ये कह कर कि “हिंदुत्व का अपमान किसी तरह धर्म का अपमान नहीं है” ये हिन्दुओं का अपमान करने का मलिन DNA है।

चंद्रचूड़ ने भी सैंकड़ों वर्ष पुरानी प्रथा को तोड़ कर सबरीमाला मंदिर की पवित्रता भंग करने का काम किया था, यानि “बाप ने मारी मेंढकी और (5/7)

चला रहे हैं।

मगर चंद्रचूड़ और सभी जजों को याद रखना चाहिए कि चिंगारी का खेल बड़ा घातक होता है और जो लोग बहुसंख्यक समुदाय के अभी शांति से सब कुछ सहन कर रहे हैं, वो अगर विद्रोह के मार्ग पर चल पड़े तो सम्हालना कठिन होगा।

चंद्रचूड़ की सोच उनके वकील बेटे अभिनव चंद्रचूड़ ने (4/7)

जस्टिस रमना। ये उन्होंने ही भेजा था चंद्रचूड़ के पास।

ये बिलकुल वैसे ही हो रहा है जैसे कभी गोधरा दंगों में सभी मामलों में आफ़ताब आलम की बेंच सुनवाई करती थी। आज ऐसे सभी केस चंद्रचूड़ के पास जा रहे हैं। एक ही सोच के जज, लेफ्ट लिबरल गैंग के वकील, सब मिल कर विपक्ष का एजेंडा (3/7)

कि सुप्रीम कोर्ट को “फ़िक्सर” चला रहे हैं। ऐसा लग रहा है जैसे एक तरह की “चांडाल चौकड़ी” काम कर रही है देश में चिंगारी लगाने के लिए।

जुबैर पर चंद्रचूड़ के फैसले ने बता दिया कि सुप्रीम कोर्ट अब संविधान से नहीं चल रहा। हर विवादित मसला चंद्रचूड़ के पास ही क्यों भेजते हैं चीफ (2/7)

देश सर्वोपरि: भारत माता की जय
"मेरा असहमति का अधिकार"

चंद्रचूड़ का तालिबानी आदेश, Judicial Activism भी है और Judicial Terrorism भी। चिंगारी का खेल बुरा होता है चंद्रचूड़ जी। एक “चांडाल चौकड़ी” चल रही है कोर्ट में। (भाग- 3)

रंजन गोगोई, पूर्व चीफ जस्टिस ने ठीक ही कहा था (1/7)

3 yrs - Translate

2019 और 22 की जबरदस्त पराजय के बाद आजकल ED की जाल मे फंसने के बाद किलसती फिरंगन की नामर्दों वाली फौज
अब मान,मर्यादा,लज्जा,शील और धर्म को खंडित कर देने पर तुली है...पूरी दुनिया में उसके संपोले और संपोली घूम-घूम कर
किसी तरह से देश को अराजकता की आग में झोंकने पर उतारु हैं...