21 w - Tradurre

#आपका_विधायक_आपके_द्वार
जनसुनवाई में कुछ लोग ही कार्यालय आकर समस्या बताते हैं। पर यदि सभी समस्याओं की सटीक जानकारी लेकर समाधान कराना हो तो क्षेत्र में जाकर घर-घर जनसंपर्क करना ही सबसे सही उपाय है। भले ही इसमें मेरी मेहनत अधिक हो पर जनता-जनार्दन के लिए यह अत्यंत लाभप्रद है।
कैन्ट मंडल के सम्मानित भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मालवीय बाग, मीरबाग तथा जद्दूमंडी क्षेत्र में घर-घर जनसंपर्क कर जनता-जनार्दन का लिया आशीर्वाद।
क्षेत्रवासियों ने अपनी समस्याएँ, सुझाव और अपेक्षाएँ साझा की। संबंधित विभागों को त्वरित कार्यवाही के लिए निर्देशित किया। सभी को आश्वस्त किया कि उनकी हर छोटी-बड़ी समस्या के समाधान के लिए हम संकल्पबद्ध हैं।
युवाओं को लोकतंत्र की मुख्यधारा से जोड़ने के संकल्प के साथ नवमतदाताओं की पहचान कर उन्हें मतदाता सूची में जोड़ने की प्रक्रिया की गई। हमारा विश्वास है कि जागरूक युवा ही भविष्य के सशक्त लोकतंत्र की नींव रखेंगे।

image
21 w - Tradurre

#आपका_विधायक_आपके_द्वार
जनसुनवाई में कुछ लोग ही कार्यालय आकर समस्या बताते हैं। पर यदि सभी समस्याओं की सटीक जानकारी लेकर समाधान कराना हो तो क्षेत्र में जाकर घर-घर जनसंपर्क करना ही सबसे सही उपाय है। भले ही इसमें मेरी मेहनत अधिक हो पर जनता-जनार्दन के लिए यह अत्यंत लाभप्रद है।
कैन्ट मंडल के सम्मानित भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मालवीय बाग, मीरबाग तथा जद्दूमंडी क्षेत्र में घर-घर जनसंपर्क कर जनता-जनार्दन का लिया आशीर्वाद।
क्षेत्रवासियों ने अपनी समस्याएँ, सुझाव और अपेक्षाएँ साझा की। संबंधित विभागों को त्वरित कार्यवाही के लिए निर्देशित किया। सभी को आश्वस्त किया कि उनकी हर छोटी-बड़ी समस्या के समाधान के लिए हम संकल्पबद्ध हैं।
युवाओं को लोकतंत्र की मुख्यधारा से जोड़ने के संकल्प के साथ नवमतदाताओं की पहचान कर उन्हें मतदाता सूची में जोड़ने की प्रक्रिया की गई। हमारा विश्वास है कि जागरूक युवा ही भविष्य के सशक्त लोकतंत्र की नींव रखेंगे।

image
21 w - Tradurre

#आपका_विधायक_आपके_द्वार
जनसुनवाई में कुछ लोग ही कार्यालय आकर समस्या बताते हैं। पर यदि सभी समस्याओं की सटीक जानकारी लेकर समाधान कराना हो तो क्षेत्र में जाकर घर-घर जनसंपर्क करना ही सबसे सही उपाय है। भले ही इसमें मेरी मेहनत अधिक हो पर जनता-जनार्दन के लिए यह अत्यंत लाभप्रद है।
कैन्ट मंडल के सम्मानित भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मालवीय बाग, मीरबाग तथा जद्दूमंडी क्षेत्र में घर-घर जनसंपर्क कर जनता-जनार्दन का लिया आशीर्वाद।
क्षेत्रवासियों ने अपनी समस्याएँ, सुझाव और अपेक्षाएँ साझा की। संबंधित विभागों को त्वरित कार्यवाही के लिए निर्देशित किया। सभी को आश्वस्त किया कि उनकी हर छोटी-बड़ी समस्या के समाधान के लिए हम संकल्पबद्ध हैं।
युवाओं को लोकतंत्र की मुख्यधारा से जोड़ने के संकल्प के साथ नवमतदाताओं की पहचान कर उन्हें मतदाता सूची में जोड़ने की प्रक्रिया की गई। हमारा विश्वास है कि जागरूक युवा ही भविष्य के सशक्त लोकतंत्र की नींव रखेंगे।

imageimage

image

image

imageimage

image

image

image

image