image

पीएम मोदी की मां हीरा बा मोदी 18 जून को अपनी जिंदगी के 100वें साल में प्रवेश लेने जा रही है,
इस दौरान पीएम मोदी भी गुजरात दौरे पर ही रहेंगे. ऐसी संभावना है की वो अपनी मां से मिल सकते हैं.
#pmmodi

image

रेलवे का नुकसान आपका अपना नुकसान है. इन्हीं ट्रेनों में बैठकर आप भर्ती देखने जाते रहे हैं न! फिर क्यों जला रहे हैं इन्हें?
अब ट्रेन फूंकने से कुछ नहीं होगा. जब सब कुछ धीरे धीरे बर्बाद किया जा रहा था तब तो आप धर्म का चीलम फूंककर अब्दुल को टाइट कर रहे थे!
प्रदर्शन, आंदोलन यथासम्भव अहिंसक हों तभी उनके सफल होने की गुंजाइश रहती है. यह कुछ महीने पहले किसान दिखा भी चुके हैं.
ट्रेन फूंकने, बस जलाने और तोड़फोड़ करने से ज्यादा बेहतर है कि अपने-अपने सांसद और विधायक के घर के सामने तिरंगा लेकर बैठिए और उनके ऊपर दबाव बनाइये.
#saynotoviolence

image

image

image
Webomates Inc Onun profil resimlerini değiştirdi
4 yıl

image

अग्निपथ में भरती होना या न होना, छात्र की मरजी पर है ! तो फिर दंगे क्यों ⁉️

तुमको मनरेगा ही पसंद आएगा अग्निपथ नहीं,क्योंकि मनरेगा में तुम्हारी अम्मी काम करेंगी,अग्निपथ में तुम्हें मेहनत करनी पड़ेगी।चार सालों में स्वावलंबी बन जाओगे और क्या चाहिए।

#agnipath #bharatkeagniveer

image

तुम ट्रैन जलाओ हमारे जवानो को पत्थर मारो और इधर 24 तारिक से बहाली शरू जिन्हे अपना करिअर बनना है वो चला सेना बनने तुम वही रहो #अग्निवीर

image