4 yrs - Translate

*विवेचना*
*निर्जला एकादशी कब करें 10 या 11 को ?*

*पद्मपुराण में एक प्रसंगंग है जब भगवान वाराह और हिरण्याक्ष का युद्ध हो रहा था तब भगवान नारायण के बार बार कोशिश करने पर भी जब हिरण्याक्ष नहीं मर रहा थातब भगवान ब्रह्मा जी ने भगवान नारायण से पूछा हे प्रभु यह असुर तो आपकी दृष्टि मात्र से मरना चाहिए ऐसा क्यों हो रहा है कि आप इसे मार नहीं पा रहे हैं ।*
*तब भगवान जी बोले ब्रह्मा जी शुक्राचार्य की माया से मोहित होने से कुछ ब्राह्मण दशमी युक्ता एकादशी का व्रत कर रहे हैं ।*

*क्योंकि दशमी के दिन दैत्यों की उत्पत्ति हुई थी और एकादशी के दिन देवताओं की उत्पत्ति हुई थी इसीलिए दशमी को व्रत करने से दैत्यों का बल बढ़ता है और एकादशी को व्रत करने से देवताओं का बल बढ़ता है ब्राह्मणों के दशमी विद्धा एकादशी का व्रत करने से दैत्य का बल बढ़ रहा है और यह मर नहीं रहा है ।*

*जो मनुष्य दशमी युक्ता एकादशी का व्रत करता है उसके अंदर आसुरी शक्ति बढ़ती है ।*
*कलियुग में सब लोग मोहित हो कर दशमी विद्धा एकादशी का , व्रत करेंगे इसीलिए दुनिया में अशांति बनी रहेगी।*

*जब सीता जी को लक्ष्मण जी वाल्मीकि ऋषि के आश्रम में छोड़ कर आए थे तब सीता जी ने वाल्मीकि ऋषि से पूछा कि हे ऋषिवर मैंने जीवन में कभी पाप नहीं किया पतिव्रता रही पति की सेवा की फिर भी मेरे जीवन में इतने सारे कष्ट क्यों आए तब बाल्मीकि जी ने सीता जी को जवाब दिया था कि आपने कभी पूर्व जन्म में दशमी विद्धा एकादशी का व्रत किया था उसी दिन भगवान की पूजा की थी उससे पुण्य नहीं पाप पड़े उसी का परिणाम है कि आपको यह कष्ट झेलना पड़ा ।*
*पुराणों में लिखा है कि दशमी विद्धा एकादशी का व्रत करने से धन और पुत्र का विनाश होता है ।*
*इस बार जून 10 तको निर्जला एकादशी दशमी विद्धा अशुद्ध आसुरी शक्ति को बढ़ाने वाली है इसीलिए उस दिन एकादशी का व्रत कदापि शास्त्र सम्मत नहीं है इसलिए सभी को एकादशी 11 तारीख शनिवार को करना चाहिए पुराणों में स्पष्ट मत मिलता है कि अगर दशमी विद्धा एकादशी हो दूसरे दिन सूर्योदय से पहले एकादशी समाप्त हो रही हो तो द्वादशी के दिन एकादशी का व्रत करके त्रयोदशी को पारण करना चाहिए ।*

*भगवान नारायण सबका भला करें।*

image
4 yrs - Translate

Friday should be declared as Stone-day for some people

image
4 yrs - Translate

देश में भीषण उत्पात मचने से हमारा समाज जगे या न जगे, किंतु भूतपूर्व हिंदू जागता जा रहा है।
@नदफु

image
4 yrs - Translate

नूपुर जी ने क्या गज़ब का धमाका किया है जो 5 ,5 बार जिसको याद करते थे मगर अब वो नूपुर जी को 24 घण्टे याद कर रहे है🤣🤣
#nupursharmabjp

4 yrs - Translate

हर शुक्रवार अब यदि पत्थर-डे हो रहा है, तो अब शनिवार को बुलडोजर-डे घोषित कर देना चाहिए...
#jaishriram

4 yrs - Translate

Breaking News

image
4 yrs - Translate

मुझे एक बात समझ नही आती कि जब पता है पत्थर चलाने पर घर पर बुलडोजर चलेगा... और G तुड़ाई अलग से होगी तो आखिर ये पत्थर चलाते ही क्यों हैं? विरोध प्रदर्शन के तो और भी तरीके हो सकते हैं... दिमाग से पंचर हो का बे.?

4 yrs - Translate

In protest and violence in several cities in UP, a total of 109 suspects have been arrested

38 in Saharanpur
15 in Prayagraj
24 in Hathras
07 in Moradabad
02 in Ferozabad
23 in Ambedkarnagar

image