मैंने देसी गाजर के बीज को बोया और गोबर की खाद के अलावा किसी प्रकार का कीट नाशक या अन्य खाद नहीं डाली। मेरा किसान भाइयों से अनुरोध है कि अपने खेत को ऑर्गेनिक करने में कुछ वर्ष तो लगेंगे परंतु इसके पश्चात पैदा होने वाले उत्पाद का स्वाद एवं किस्म उन्नत हो जाएगी । मैं पिछले 10 वर्ष से अपने खेत के साथ इसी प्रकार का प्रयोग कर रही हूं।

