Scoprire messaggiEsplora contenuti accattivanti e prospettive diverse nella nostra pagina Scopri. Scopri nuove idee e partecipa a conversazioni significative
ये कोई थारा भाई जोगिंदर नाम से इन्फ्लुएंसर हैं इनके यूट्यूब पर 20 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं और इंस्टाग्राम पर तो एक करोड़ 7 लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं।
ये एक वीडियो में ऊंची इमारतों के बीच सूटबूट में और गले में मोटी चेन और हाथों में कई सोने की अंगूठी पहनकर कह रहे हैं कि तुम्हारे भाई ने फ्लैट खरीद लिया है अब तुम सोचते होगे कि मेरे पास इतना पैसा कहां से आता है❓ फिर ये किसी सट्टेबाजी एप को खोलकर दिखाते हैं कि मैं यहां से पैसे डबल करता हूं ये पैसे डबल करके भी दिखाते हैं और अपने फॉलोअर से ये करने को भी कहते हैं।
इस तरह के लोग सिर्फ अपने फायदे के लिए अपने फॉलोअर्स को अंधेरे कुएं में धकेल रहे हैं...कायदे में इन पर रोक लगनी चाहिए लेकिन वो मुश्किल लगता है इसलिए जितने लोग जागरूक हो जाएं उतना ही सही है।