Discover postsExplore captivating content and diverse perspectives on our Discover page. Uncover fresh ideas and engage in meaningful conversations
अपनी वैश्विक साख खो रहा है मोदी नीत हिंदुस्तान ..!!
वैश्विक पटल पर पिछले ग्यारह सालों में/से स्वघोषित विश्व - गुरु मोदी जी का कैसा डंका बजा कि युद्ध की घड़ी में हिंदुस्तान के समर्थन में दुनिया का कोई देश खुल कर सामने नहीं आया ? उल्टे अमरीका ने ये साबित कर दिखाया कि हिंदुस्तान की सरकार और प्रधानमंत्री उसके इशारों पर नाचने वाले जमूरे से ज्यादा कुछ नहीं .. !! ..
यहाँ तक कि पारंपरिक मित्र - स्वाभाविक सहयोगी (Natural Ally) कहे जाने वाले रूस ने भी बड़ी होशियारी से एक कूटनीतिक दूरी बना ली ..
सेना व् महिलाओं के प्रति भाजपा की सोच सदैव निंदनीय व् शर्मनाक ही रही है ..
भारतीय सेना की जिस जांबाज - देशभक्ति की मिसाल अधिकारी सोफिया कुरैशी जी पर पूरे देश को गर्व है , उन पर मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार के एक मंत्री के द्वारा की गयी ऐसी अभद्र टिप्पणी से ही भाजपा के खोखले राष्ट्रवाद, खोखली देशभक्ति के तमाम दावों की सच्चाई उजागर होती है और भाजपाईयों के निम्नस्तरीय चरित्र की पोल खुलती है ..
मंत्री महोदय के द्वारा दिया गया ये अमर्यादित - अशोभनीय बयान भारतीय सेना के साथ - साथ देश की महिला - शक्ति - महिलाओं का अपमान है .. महिलाओं की मर्यादा - अस्मिता को तार - तार करना ही भाजपा का रवैया , व्यवहार व् आचरण रहा है, भाजपा की संस्कृति व् विचारधारा में जो दुर्गुण व् दोष निहित हैं , वही उनकी जुबान से अमूमन बाहर निकल आते हैं ..
इस अमर्यादित बयान के बावजूद विकृत मानसिकता ग्रस्त इस मंत्री पर अब तक किसी तरह की कोई कार्रवाई के नहीं किए जाने और भाजपा के शीर्ष नेतृत्व की तरफ से इसकी भर्तस्ना नहीं किए जाने से ही ये स्पष्ट होता है कि मंत्री महोदय के इस बयान को पूरी भाजपा का समर्थन प्राप्त है ..