25 w - Translate

राजनीतिक विश्लेषण तारीफे लायक़ जो दे उसका भी भला जो न दे उसका भी भला………
वोट क्या से क्या न करा दे दोस्तों……
सोच समझ कर वोट करें हां वोट उसी को करे जो आप के मान सम्मान और देशहित की बात करे……

मेरे एक मित्र ने बहुत अच्छा सवाल किया कि आज हजारों हिन्दू नेता उनको इफ्तार पार्टी देते हैं..

लेकिन, क्या एक भी नेता हमें नवरात्र की पार्टी देता है क्या ???

आखिर, ये भेदभाव क्यों ???

तो, मैंने अपने उस मित्र को समझाते हुए बताया कि....
कोई भी पार्टी या नेता प्यार के लिए उन्हें इफ्तार नहीं देते बल्कि उनके वोट के लिए देते हैं.
क्योंकि, उनके वोट एकमुश्त होते हैं.

जबकि, हम हिन्दुओ के वोट बंटे हुए हैं.

अपने यहाँ हिन्दू समुदाय इतने विचारों में बंटा हुआ है कि किसी एक को खुश करो तो दूसरा नाराज हो जाता है.

इसीलिए, नेता अथवा पार्टियाँ हिन्दुओ के पचड़े में पड़ती ही नहीं है.

उदाहरण के लिए... भाजपा और मोदी ने हिन्दुओ के लिए श्री राम मंदिर बनवाया, काशी कॉरिडोर से लेकर अनेकों मंदिर का जीर्णोउद्धार करवाया, असंभव माने जाने वाली कश्मीर से धारा 370 एवं हज सब्सिडी तक बंद कर दिए.

फिर भी, आज आप जैसे हिन्दू उनसे नाराज ही हैं.

और, यहाँ सोशल मीडिया पर यथाशक्ति भाजपा/मोदी भगाओ का कैम्पेन चलाते रहते हैं.

लेकिन, ये जान लो कि अगर किसी पार्टी ने सिर्फ उनकी महजजिद ही बनवा दी होती तो यकीन जानो कि सात पुश्तों तक का वोट उस पार्टी और नेता के लिए पक्का हो जाता.

यहाँ याद रखो कि जो आज वर्तमान है वही कल इतिहास होगा.

और, कल इतिहास में यही लिखा जाएगा कि एक समय में मोदी और भाजपा ने सारे साम-दाम-दंड-भेद की नीति अपना कर हिंदुओं के लिए अयोध्या में चिरप्रतीक्षित श्री राम मंदिर का निर्माण करवाया.
काशी से लेकर महाकाल और वैष्णोदेवी तक के मंदिरों की कायाकल्प कर दी.

लगभग हाथ से निकल चुके कश्मीर से 370 हटा कर उसे वापस भारत में मिला लिया.
उनको दी जाने वाली हजारों करोड़ की हज सब्सिडी बंद कर दी.

देश से आतंकवाद का लगभग सफाया कर दिया.

फिर भी, उस काल में हिंदुओं का एक वर्ग उनसे खुश नहीं था और उस समय के मौजूदा सोशल मीडिया पर उन्हें हटाने के लिए लगातार कैम्पेन चलाये जाते थे..
वो भी खुद हिंदुओं के ही द्वारा...!

इसके बाद... नेता को तो छोड़ो.

image
25 w - Translate

सत सत नमन 🌺 सैल्यूट 🫡❤️
*ये है आपका असल इतिहास.. पढिये और अपनी गौरवशाली इतिहास पर गौरवान्वित होइए...*😎


#महाराजा_पोरस से जब विश्व विजय का सपना संजोए हुए #सिकन्दर का सामना झेलम नदी के तट पर हुआ, तो उसका विश्व विजेता का सपना वहीं मिट्टी में मिला दिया गया था।
वो इतिहास भूल गए क्या...??

#बप्पा_रावल जिन्हें कालभोज के नाम से भी जाना जाता था, मुहम्मद कासिम को अरब तक जूतों से मारते हुए ले गए थे, और वहाँ के लोग बप्पा रावल को अपना दामाद बनाकर संधि किये थे।
वो इतिहास भूल गए क्या...??

#महाराणा_सांगा का खानवा का युद्ध बाबर के खिलाफ, तोप और बंदूको के सामने तलवारों की खनक जिसकी गवाही आज भी वहाँ के पत्थरों पर दर्ज है।
वो इतिहास भूल गए क्या..??

#महाराणा_प्रताप जिनका नाम सुनकर अकबर पेशाब कर देता था, वह अपने जीते जी कभी महाराणा प्रताप जी के सामने लड़ने तक कि हिम्मत नही जुटा पाया और नही ही कभी सामने आया।
उसके जीते हुए किले एक एक कर छुड़ा लिए गए थे,
वो इतिहास भूल गए क्या...??

#वीर_शिवाजी अफजल खान को उसी की छावनी में ही चाकुओं से गोद कर मार डाला था।
वो इतिहास भूल गए क्या..??

#महाराज_सुहेलदेव_सिंह_बैस ने जब गाजी की उपाधि लिए हुए सालार मसूद गाजी को बहराइच में गाजर मूली की तरह काट डाला था।
तो वो इतिहास भूल गए क्या ..??

#महराज_भीम_बघेला जोकि गुजरात पाटन के राजा थे, उन्होंने 1 महीने तक #मुहम्मद_गोरी को सशर्त बंदी बनाकर जेल में रखा था।
वो इतिहास भूल गए क्या..??

#सम्राट_पृथ्वीराज_चौहान जिन्होंने मुहम्मद गोरी को 17 बार माफ करके जीवनदान दिया था।
वो इतिहास भूल गए क्या ..??

#वीर_गोरा_और_बादल (चाचा/भतीजे) जोकि कुछ मुठ्ठी भर राजपूतों द्वारा राणा रतन सिंह को छुड़ाने के बाद वो खिलजी के दिल्ली दुर्ग में वो तबाही मचाई की खिलजी को अपनी बेगम के साए में छुपना पड़ा।
वो इतिहास भूल गए क्या..??

#महाराज_छत्रसाल जिनसे #औरंगजेब कभी जीत ही नही पाया, आमने सामने युद्ध मे परास्त करने के बाद औरंगजेब को ये कहकर छोड़ दिया कि जाओ अपने पापों का प्रायश्चित करो, और वो इसी दयनीय हालत में घुट घुट कर मर गया था।
वो इतिहास भूल गए क्या..??

हमनें तो अभी कुछ ही बलिदानियों का जिक्र किया है
#सनातन के स्वर्णिम और रक्त रंजित इतिहास पर लिखने को इतना है कि समुंदर की स्याही भी खत्म हो जायेगी लेकिन हमारे बलिदानो का इतिहास खत्म नही होगा।🙏🚩🚩
जय हिन्द जय भारत

image
25 w - Translate

सोचने की बात😥😥🤔

image
25 w - Translate

मेरे दुश्मनों को ऐसी ही पत्नी देना भगवान😂😂😂

image

image
25 w - Translate

तीन का पहाड़ा ~ कुमार जितेंद्र "जीत"
#swarachit6775 #kalamkar #kumarjitendrajeet #merikalam

image

image

image

image

imageimage