image
20 w - Translate

हम तो नहीं जा पाए प्रयागराज महाकुंभ में लेकिन माँ-पापा को डुबकी लगाने भेज दिया और आपदोनों को प्रयागराज में देखकर मुझे लगा की मैं अपने जीवन का सबसे बड़ा पुन्य काम किया हुँ और लगातार कार्यक्रम करने की वजह से अब मेरा प्रयागराज जाना हो पायेगा की नहीं पता नहीं भगवान जानें 🌹💝🙏🏻❤️😭
#pragraj_sangam
#prayagrajkumbh
#prayagrajkumbhmela

image
20 w - Translate

Jai shree Krishna

image

image
20 w - Translate

Har har Mahadev

image
20 w - Translate

Jai shree Ram

image

image
20 w - Translate

Har har Mahadev

image
20 w - Translate

भाईयों पता नहीं क्यों मूर्ख लोग अपने को अक्लमंद साबित करना चाहते हैं।
एक म्यूजिक कंपोजर हैं विशाल ददलानी उन्होंने उत्तर प्रदेश कै मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को चैलेंज दिया है कि योगी जी कह रहे हैं कि महाकुंभ का पानी पीने लायक है तो खुद पीकर दिखायें।
पता नहीं विशाल ददलानी जैसे मूर्ख सनातन पर ही अपना ज्ञान क्यों बखारते हैं।योगी जी की बात छोड़िए महाकुंभ में जाने वाले ज्यादातर लोगों ने संगम पर गंगाजल का आचमन किया। लगता है विशाल ददलानी किसी ऐसी वैसी जगह को गंगा जी समझ रहे हैं। वहीं गये होंगे।
14 फरवरी की सायं और 15 फरवरी को प्रातः मैंने परिवार सहित स्नान किया। मैंने,मेरी पत्नी मेरी बहन और बेटियों ने स्नान किया और गंगाजल का आचमन भी किया(अर्थात पिया भी)।5-5 लीटर की 2 बोतलें भी भरकर लाये हैं।जो पूजा पाठ में और चरणामृत आदि में प्रयोग होगा।
भगवान ऐसे लोगों को सद्बुद्धि दे।ये राहुल गांधी की टीम के एक्स्ट्रा खिलाड़ी हैं।
हर हर गंगे

image
20 w - Translate

भाईयों यदि हमने कुछ ना किया तो आगे आने वाले समय में हमारी, हमारे परिवार की, समाज की स्थिति बहुत खराब होगी।तब हम कुछ कर भी नहीं पायेंगे।
इसलिए भाईयों समय रहते कुछ करो।
हर हर महादेव

image