दिलजीत दोसांझ के पक्ष में आए भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता आर. पी सिंह
#diljitdosanjh #rpsingh #bjp #latestnews #dailypostpunjabi
إستكشف المشاركات استكشف المحتوى الجذاب ووجهات النظر المتنوعة على صفحة Discover الخاصة بنا. اكتشف أفكارًا جديدة وشارك في محادثات هادفة
दिलजीत दोसांझ के पक्ष में आए भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता आर. पी सिंह
#diljitdosanjh #rpsingh #bjp #latestnews #dailypostpunjabi
होटलों में बढ़ती हुई भीड़ इस बात का प्रमाण है कि महिलाएं अब पढ़ी लिखी ज्यादा हो गई है, पहले महिलाएं संयुक्त परिवार का खाना बनाती थी, परिवार में 15-15 लोग होते थे, लेकिन आजकल तो बड़े बड़े शहरों में एकल परिवार भी आजकल की लड़कियों को रास नहीं आ रहे! एकल परिवार का खाना बनाने में भी खुद को नौकरानी महसूस करती है! किस वजह से इतना परिवर्तन हुआ है समझ नहीं आ रहा है!
उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग से एक बहुत दुखद घटना का समाचार आया है, यहां पर यात्रियों से भरी एक बस अनियंत्रित हो कर अलकनंदा नदी में गिर गई! जिसमें से 10 लोग अभी तक लापता है, एक की मौत हो गई है और कई यात्रियों के घायल होने की खबर है! इसी दुखद घटना में एक बच्चे का वीडियो भी वायरल हो रहा है जो हाथ जोड़ कर भगवान बद्री विशाल से पूछ रहा है “भगवान आपने ये क्या कर दिया”। भगवान से हम दुआ करते है कि जो भी यात्री लापता है वो सकुशल मिलें और घायल यात्री जल्दी से जल्दी स्वस्थ हो जाए!