Ontdekken postsOntdek boeiende inhoud en diverse perspectieven op onze Ontdek-pagina. Ontdek nieuwe ideeën en voer zinvolle gesprekken
हाल ही में रणथंभोर टाइगर रिजर्व की बाघिन Arrowhead का देहांत हुआ है। Arrowhead बोन कैंसर और ब्रेन ट्यूमर से पीड़ित थी,
अब Arrowhead का अंतिम संस्कार पूरे सम्मान के साथ किया गया है।
Arrowhead एक लीगेसी के साथ ख़त्म हुई है, यह फेमस बाघिन मछली की नातिन थीं,
Arrowhead की फाइनल वॉक एक वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर ने अपने कैमरे में कैद की थी तो जो कि बहुत वायरल हुई थी।
आज मेरे बड़े पुत्र देवांश मित्तल का 8वा जन्मदिन है
पिता क्या होता है
क्या उसके जज़्बात होते है वो तुमने महसूस करवाया
आप सब श्याम भक्त भी इसे आशीर्वाद दीजिए
जय श्री श्याम
#kanhiyamittal
भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला ने वाणिज्यिक अंतरिक्ष यान एक्सिओम-4 के ड्रैगन को उड़ाने और डॉक करने वाले देश के पहले व्यक्ति बनकर इतिहास रच दिया। उन्होंने अंतरिक्ष यान को अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से सफलतापूर्वक डॉक किया। चालक दल फ्लोरिडा से रवाना हुआ और अंतरिक्ष में वैश्विक वैज्ञानिक सहयोग को आगे बढ़ाते हुए ISS पर 14 दिन बिताएगा।
#shubhanshushukla #axiom4 #spacedocking #iss #spacemission #dragonspacecraft
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांवड़ यात्रा से पहले बड़ा निर्देश जारी किया है।
उन्होंने कहा कि कांवड़ यात्रा मार्ग पर सभी दुकानदारों को अपनी दुकान के नाम की पट्टी लगाना अनिवार्य होगा, ताकि किसी भी तरह की पहचान छुपाने की कोशिश न हो और यात्रा के दौरान पारदर्शिता और कानून-व्यवस्था बनी रहे।
#yogiadityanath #kanwaryatra2025 #kanwaryatrarules #shopnamedisplay #upgovtdirective #religiousprocession
लीड्स टेस्ट में रविंद्र जडेजा की गेंदबाजी पर पूर्व क्रिकेटर मार्क बुचर का बड़ा बयान।
उन्होंने कहा, "ये ऐसा है जैसे आपके पास हथौड़ा हो, लेकिन आप कील पर हाथ से मुक्का मारें।"
बुचर ने पिच पर स्पिन का फायदा न उठाने और आक्रामकता की कमी पर सवाल उठाए।
क्या ये आलोचना सही है या जडेजा के साथ नाइंसाफी?
#ravindrajadeja #jadejabowling #markbutcher #indiavsengland #leedstest #cricketcontroversy #teamindia #indvseng