26 w - Translate

रणदीप हुड्डा और सुष्मिता सेन की नजदीकी फिल्म कर्म और होली के सेट पर एक दूसरे के साथ में बढ़ी थी। रणदीप हुड्डा सुष्मिता सेन के साथ 3 सालों तक रिलेशनशिप में रहे थे और इस दौरान एक दूसरे के साथ में लेनदेन भी कर चुके थे। लेकिन अचानक ही रणदीप हुड्डा और सुष्मिता सेन एक दूसरे से अपनी दूरी बना लिए थे। रणदीप हुड्डा एक इंटरव्यू में यह कहते नजर आए थे कि वह सुष्मिता सेन के प्यार में पड़ कर अपने करियर पर ध्यान नहीं दे पा रहे थे।

image
26 w - Translate

टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी एक दूसरे के साथ में 2 सालों तक रिलेशनशिप में रहे थे। दरअसल दिशा पटानी टाइगर श्रॉफ को अपनी आगे से देने से मन नहीं करती थी। लेकिन टाइगर श्रॉफ दिशा पटानी की आगे से लेने के बाद पीछे से लेने की जिद करने लगते थे। दिशा पटानी का कहना है कि वह टाइगर श्रॉफ को शादी के बाद पीछे से देना चाहती थी। लेकिन टाइगर श्रॉफ की जिद की वजह से दिशा पाटनी ने उनके साथ में अपनी ब्रेकअप करने में ही भलाई समझी।

image
26 w - Translate

भगवान से भी गलतियां हो ही जाती है इंसान बनने में जिसका उदाहरण करण जौहर को देखकर मिलता है। बॉलीवुड की फिल्म इंडस्ट्री में करण जौहर की सच्चाई किसी से छुपी हुई नहीं है कि उन्हें लड़कियों में कोई इंटरेस्ट नहीं है। हाल ही में करण जौहर ओरी के साथ में अपनी नजदीकियां बढ़ाते हुए नजर आए हैं। ओरी भी करण जौहर की तरह ही वो है। जिसकी वजह से ही यह दोनों अब एक दूसरे के साथ में खूब रोमांस करते नजर आ रहे हैं और अपना खूब समय बिता रहे हैं।

image
26 w - Translate

नायरा बनर्जी अपनी शानदार एक्टिंग और खूबसूरती की वजह से बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में अपना नाम बन चुकी हैं। हाल ही में नायरा बनर्जी की कई दिल जीत लेने वाली तस्वीर सामने आई है। इस वायरल तस्वीर में नायरा बनर्जी एक फिल्म इवेंट में रेड साड़ी में नजर आ रही है। जिसमें वह हद से ज्यादा खूबसूरत और ऊपर से लेकर नीचे तक बवाल नजर आ रही है। जिसे देखकर उनके चाहने वाले उनकी खूबसूरती के ऊपर अपना दिल और जान कुर्बान कर चुके हैं।

image
26 w - Translate

हम सब हनुमान चालीसा पढते हैं, सब रटा रटाया।
क्या हमे चालीसा पढते समय पता भी होता है कि हम हनुमानजी से क्या कह रहे हैं या क्या मांग रहे हैं?
बस रटा रटाया बोलते जाते हैं। आनंद और फल शायद तभी मिलेगा जब हमें इसका मतलब भी पता हो।
तो लीजिए पेश है श्री हनुमान चालीसा अर्थ सहित!!

image

image

image

image

imageimage
26 w - Translate

आज भाई राकेश तिवारी जी की माताजी के निधन उपरांत आयोजित तेरहवीं संस्कार में सम्मिलित होकर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए ईश्वर से पुण्यात्मा की शांति शद्गति के लिए प्रार्थना की।
ॐ शांति....

image