👉🏾 महाकुंभ परिक्षेत्र में आने-जाने वाले राहगीर शृद्धालुओं को यह बाबा कोड़े मार रहा था। कुंभ मेला पुलिस ने मामले को संज्ञान लिया। पुलिस ने बाबा को लात मार कर सही रास्ता दिखाया। लेकिन सरफिरा बाबा पुलिस को भी मारने लगा🤔
#viral #video #mahakumbh2025
Découvrir des postesExplorez un contenu captivant et des perspectives diverses sur notre page Découvrir. Découvrez de nouvelles idées et engagez des conversations significatives
👉🏾 महाकुंभ परिक्षेत्र में आने-जाने वाले राहगीर शृद्धालुओं को यह बाबा कोड़े मार रहा था। कुंभ मेला पुलिस ने मामले को संज्ञान लिया। पुलिस ने बाबा को लात मार कर सही रास्ता दिखाया। लेकिन सरफिरा बाबा पुलिस को भी मारने लगा🤔
#viral #video #mahakumbh2025
आखर अर्थ अलंकृति नाना। छंद प्रशासन अनेक बिधाना ॥ भाव भेद रस भेद अपारा। कबित दोष गुण बिबिध प्रकारा॥5॥
नाना प्रकार के अक्षर, अर्थ और अलंकार, अनेक प्रकार की छंद रचना, भावों और रसों के अपार भेद और कविता के भाँति-भाँति के गुण-दोष होते हैं॥5॥
कबित बिबेक एक नहीं मोरें। सत्य कहौँ लिखि कागद कोरें॥6॥
इनमें से काव्य सम्बन्धी एक भी बात का ज्ञान मुझमें नहीं है, यह मैं कोरे कागज पर लिखकर (शपथपूर्वक) सत्य-सत्य कहता हूँ ॥6॥
दोहा :
भनिति मोरि सब गुन रहित बिस्व बिदित गुन एक। सो बिचारि सुनिहहिं सुमति जिन्ह के बिमल बिबेक ॥१॥
मेरी रचना सब गुणों से रहित है, इसमें बस, जगत्प्रसिद्ध एक गुण है। उसे विचारकर अच्छी बुद्धिवाले पुरुष, जिनके निर्मल ज्ञान है, इसको सुनेंगे ॥9॥
चौपाई :
एहि महँ रघुपति नाम उदारा। अति पावन पुरान श्रुति सारा ॥ मंगल भवन अमंगल हारी। उमा सहित जेहि जपत पुरारी ॥1।।
इसमें श्री रघुनाथजी का उदार नाम है, जो अत्यन्त पवित्र है, वेद-पुराणों का सार है, कल्याण का भवन है और अमंगलों को हरने वाला है, जिसे पार्वतीजी सहित भगवान शिवजी सदा जपा करते हैं॥1॥
यह एक बेहतरीन और लाभकारी कदम है जो उत्तराखंड के पर्यटन और परिवहन क्षेत्र को नई ऊँचाइयों तक ले जाएगा। हेली सेवाओं का विस्तार उत्तराखंड के पांच प्रमुख शहरों को जोड़ने से यात्रा को सरल, तेज़ और सुविधाजनक बना दिया जाएगा, खासकर उन क्षेत्रों के लिए जहां सड़क मार्ग से यात्रा करना मुश्किल या समय लेने वाला हो सकता है।
हेली सेवाओं के जरिए पर्यटक आसानी से और जल्दी इन खूबसूरत और दूर-दराज़ के क्षेत्रों तक पहुँच सकेंगे। देहरादून से बागेश्वर, पौड़ी, नैनीताल, श्रीनगर और हल्द्वानी जैसे प्रमुख पर्यटन स्थलों तक हवाई यात्रा सुलभ हो जाएगी। इससे उत्तराखंड के प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लेने के लिए पर्यटकों का आकर्षण बढ़ेगा।
इन हेली सेवाओं से स्थानीय व्यवसायियों और होटल मालिकों को भी लाभ होगा, क्योंकि पर्यटकों की संख्या में वृद्धि से उनके व्यापार को भी बढ़ावा मिलेगा। इससे रोजगार के अवसर सृजित होंगे और स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी।
हेली सेवाओं का एक और लाभ यह है कि ये आपातकालीन स्थितियों में जल्दी और प्रभावी मदद पहुंचाने का साधन बन सकती हैं। विशेषकर प्राकृतिक आपदाओं और आपातकालीन चिकित्सा परिवहन के लिए हेली सेवाएं महत्वपूर्ण साबित हो सकती हैं।
उत्तराखंड की पहाड़ी और कठिन भौगोलिक परिस्थितियों को देखते हुए, हेली सेवाएं यात्रा को न केवल तेज़ बनाएंगी, बल्कि सड़क मार्ग पर होने वाली समस्याओं , दुर्घटनाएं और खराब मौसम के कारण होने वाली बाधाओं से भी बचाव करेंगी।
यह पहल उत्तराखंड में परिवहन की व्यवस्था को और भी आधुनिक और विश्वस्तरीय बनाने में सहायक होगी, साथ ही राज्य के पर्यटन को भी एक नई दिशा मिलेगी।