Ontdekken postsOntdek boeiende inhoud en diverse perspectieven op onze Ontdek-pagina. Ontdek nieuwe ideeën en voer zinvolle gesprekken
जब आप किसी भी कार्य, व्यवसाय, परिवार का नेतृत्व करते हैं।
सबसे आवश्यक होता है कि बार बार नवीनता लाते रहें। जिससे लोगों में ऊर्जा बनी रहे।
कोई भी काम कितना भी रोमांचक हो उसमें धीरे धीरे बोरियत आने लगती है। नौकरीपेशा व्यक्ति इसीलिये उदासीन होता है। उसका सब कुछ निश्चित है। वह जो पाँच वर्ष पूर्व कर रहा था। वही आज भी करता है। उसे कोई असुरक्षा का भाव नहीं है। वह जल्दी ही बूढ़ा हो जाता है। अभी कितनी नौकरी बची इसी ख्याल में जीता है।
वास्तव में हम सुरक्षा के लिये चिंतित रहते हैं। जबकि जीवन का रोमांच असुरक्षा में होता है।
तो कुछ बड़ा करने कि प्रतीक्षा से अच्छा है कि कुछ नवीन अप्रत्याशित करना है। इससे आप में और आपके साथ काम करने वालों में ऊर्जा बनी रहती है।
ठंडी में हरिजन बस्ती में जाकर मरीजों को देखना भी एक नवीनता है। यह ऊर्जा दिनभर काम करेगी। उनसे बात करके पता चलता है कि हम और भी नया क्या कर सकते हैं।
यह बालक आकाश जब मेरे पास जब जॉब के लिये आया था। तो मैं यह नहीं जानता था कि एक दिन मेरी लैब को अकेले सबको लेकर संभाल लेगा।
ऐसी निष्ठा और परिश्रम मैं कम ही देखा हूँ। मैं इसको दौड़ते भागते देखता हूँ, तो हँसने लगता हूँ कि अच्छाई भी दौड़ती भागती है।
विन्रमता, सबके प्रति स्नेह ने इस बच्चे को इतना प्रिय बना दिया है कि मैं स्वयं अभिभूत हूँ।
वैसे तो ऐसा होता रहता है कि हम जिसकी प्रंसशा करें, जिसे अपना माने वही लोग अक्सर निकल लेते हैं। लेकिन इस बालक के हृदय में ईश्वर का वास है। नेतृत्व, सहयोग, सवांद का सुंदर मिश्रण है।
जब भी जौनपुर मेरे लैब पर आइए तो इससे अवश्य मिलियेगा।