Discover postsExplore captivating content and diverse perspectives on our Discover page. Uncover fresh ideas and engage in meaningful conversations
वक़्फ़ बिल के संदर्भ में लालू जी के एक पुराने वीडियो के साथ छेड़ - छाड़ कर , भाजपा वाले उस वीडियो का आंशिक भाग प्रस्तुत कर , ये झूठ लगातार बोले जा रहे हैं कि " लालू जी की इच्छा मोदी जी ने पूरी कर दी " .. भाजपाईयों का ये झूठ चलने नहीं वाला, ये तो तय है ..
अगर मोदी जी को लालू जी की इच्छा पूरी करने का इतना ही शौक है, तो मोदी जी लालू जी की एक दिली इच्छा पूरी कर दें " जशोदाबेन जी की उजड़ी गृहस्थी को संवार दें और देर से ही सही एक सुखद गृहस्थ जीवन की शुरुआत करें " .. दुनिया जानती है कि लालू जी एक कम्पलीट फैमिली मैन हैं और किसी बिखरे परिवार को देखना नहीं पसंद करते ..
क्या संजय जोशी होंगे भाजपा के अगले राष्ट्रीय अध्यक्ष ?
सूत्रों व् एक बड़े राष्ट्रीय दैनिक अख़बार की मानें तो "भारतीय जनता पार्टी के अगले राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की पसंद संजय जोशी हैं और संघ ने अपनी मंशा से 'दिल्ली दरबार' को भी वाकिफ करा दिया है " .. चर्चा तो इस बात की भी जोरों पर है कि मोदी के हालिया नागपुर दौरे के दौरान संघ मुख्यालय में संजय जोशी की भी मौजूदगी थी ..
राजनीति में दिलचस्पी रखने वाले नए लोगों को ये बता दूँ कि " ये वही संजय जोशी हैं , जिनके तेजी से बढ़ते राजनीतिक सफर पर एक बहुचर्चित सीडी कांड ने विराम लगा दिया था , सीडी कांड के पीछे किसका हाथ था , ये बताने की जरूरत नहीं है , समझदार लोग समझ जाएंगे ! ये वही संजय जोशी हैं जिनके साउथ एवेन्यू, दिल्ली स्थित आवास की बिजली - पानी तक की सप्लाई 'किसी' के इशारे पर कटवा दी गयी थी , ये वही संजय जोशी हैं जो उसी गुजरात से आते हैं , जहाँ से हमारे वजीर - ए - आलम आते हैं और एक दौर में संजय जोशी का राजनीतिक कद व् हैसियत हमारे वजीर - ए - आलम से काफी बड़ा हुआ करता था , ये वही संजय जोशी हैं , जिन्होंने देश के वर्त्तमान गृह - मंत्री को पहली दफा एमएलए का टिकट दिया था " ...
अगर संजय जोशी को भाजपा का नया अध्यक्ष बनाने में संघ कामयाब होता है , तो तय मानिए कि भाजपा में मोदी - शाह युग की उलटी गिनती शुरू हो जाएगी .. भाजपा के देशव्यापी संगठन पर संजय जोशी की अच्छी पकड़ रही है और आज भी देश के लगभग हरेक प्रदेश में भाजपा के बड़े चेहरों से संजय जोशी के अच्छे संपर्क व् संबंध कायम हैं .. संघ व् भाजपा में संजय जोशी कम बोलने , मगर ज्यादा करने के लिए जाने जाते हैं और जोशी की यही खासियत गुजरात गैंग की पेंच ढीली करने के लिए खतरे की घंटी है
वक़्फ़ बिल संशोधन के संदर्भ में ये पहलू ( एंगल ) भी गौरतलब है ..
वैसे अंबानी का महल कभी नहीं गिरने वाला, देश की सरकार गिर जाएगी , न्यायालय की नींव सरक जाएगी , व्यवस्था ( System) की हर दीवार दरक जाएगी अगर ऐसी संभावना की गुंजाईश कभी पैदा भी हुई तो..
#waqfamendmentbill #waqfbill #ambani