Keşfedin MesajlarıKeşfet sayfamızdaki büyüleyici içeriği ve farklı bakış açılarını keşfedin. Yeni fikirleri ortaya çıkarın ve anlamlı konuşmalara katılın
#महाकुंभ2025 : प्रथम दिन 11 लोगों को आया हार्ट अटैक, एक बुजुर्ग की मौत, दो की हालत नाजुक।
■ कड़कड़ाती ठंड में डुबकी लगाने से पड़ रहा दिल का दौरा, प्रयागराज के ICU हो रहे हैं फुल।
परशुराम राज Continued... IN #महाकुंभ2025
#महाकुंभ_प्रयागराज में ब्राह्मणी हर्षा ने Interview में बोला 2 साल पहले साध्वी बनी।
ब्राह्मणी के Instagram हैंडल अनुसार :-
- म्यांमार में 24 नवंबर 2024 को Event होस्ट किया।
- सारे Events ब्राह्मण धर्म के प्रचार-प्रसार से जुड़े हैं ?
ये वही लड़की है जिसने अपने बाप के उम्र के गरीब ऑटो चालक से मारपीट की, उनकी छाती लड़की चढ़ गई, उन पर अभद्र टिप्पणी की, फिर इसे अपने इंस्टाग्राम का कंटेंट मानकर रील्स अपलोड कर एक व्यक्ति की इज्जत उसकी अस्मिता से खिलवाड़ की।
इसकी ये रील देखें। कैसे गुंडागर्दी वाली भाषा है। ये ऐसे गुंडागर्दी वाली रील बनाती है। इसने सिर्फ रील वायरल करने के लिए एक गरीब ऑटोचालक से मारपीट की। मामला UP के मिर्जापुर का।
प्रशासन को Gender Equality दिखाते हुए तत्काल इस लड़की पर कार्रवाई कर ऑटोचालक को न्याय देना चाहिए।