Entdecken BeiträgeEntdecken Sie fesselnde Inhalte und vielfältige Perspektiven auf unserer Discover-Seite. Entdecken Sie neue Ideen und führen Sie bedeutungsvolle Gespräche
Planetary Parade 2025 : 21 जनवरी को आसमान में दिखेगा अद्भुत नजारा! अंतरिक्ष में होगी ‘6 ग्रहों की परेड’ …
साल 2025 का पहला हफ्ता बीत चुका है. इसी के साथ इस साल होने वाली दुर्लभ खगोलीय घटनाओं पर लोगों की नजरें टिक गई हैं. खास बात तो ये है कि जनवरी के महीने में ही हमें ‘प्लेनेटरी परेड’ देखने को मिलने वाला है. यह घटना तब होती है जब सभी ग्रह एक सीधी रेखा में दिखाई देते हैं, जैसे सभी ग्रह किसी परेड में मार्च कर रहे हों. इस बार भी ऐसा ही होने वाला है, जिसमें शुक्र, मंगल, बृहस्पति और शनि जैसे 6 ग्रहों को आसानी से देखा जा सकेगा.
बता दें कि साल 2025 में यह खगोलीय परेड यानी ‘प्लेनेटरी परेड’ दो बार होने वाली है. पहला इसी महीने जनवरी में और दूसरी मार्च के महीने में देखने को मिलेगा. NASA के अनुसार, शुक्र, मंगल, बृहस्पति और शनि को बिना किसी उपकरण के देखा जा सकता है. लेकिन नेप्च्यून और यूरेनस को देखने के लिए टेलीस्कोप की जरूरत होती है.
DAMAC Riverside - New Launch Townhouses and Villas in Dubai
https://damacpropertis.com/damac-riverside
DAMAC Riverside is an upcoming urban waterfront community developed by DAMAC Properties, situated in Dubai Investment Park. This prime location offers residents convenient access to major roads and highways, as well as proximity to Al Maktoum International Airport.
The community is designed to provide a harmonious blend of tranquility and vitality, featuring serene river views, lush greenery, and a variety of wellness activities.