Discover postsExplore captivating content and diverse perspectives on our Discover page. Uncover fresh ideas and engage in meaningful conversations
तथ्य से परे, नज़रिए की ताकत!
यह तस्वीर हमें यह सिखाती है कि हकीकत से ज्यादा लोगों की सोच और नज़रिए का असर पड़ता है। यहाँ एक साधारण लड़की को उसके छायाचित्र के आधार पर जज किया जा रहा है, जबकि असलियत कुछ और है।
समाज में अक्सर बिना सोचे-समझे दूसरों के बारे में गलत धारणाएँ बना ली जाती हैं। किसी की सच्चाई जानने से पहले, सिर्फ़ अनुमान के आधार पर राय बनाना गलत है।
सोच बदलो, नजरिया सुधारो!
छतिशगढ़ में रायपुर के पास एक तुलसी नाम का गाव है , जिसमे सब यूट्यूबर है , इस गाँव मे 1100 लोगों के पास monetized यूट्यूब चेनल है और गाँव की आबादी 6 हजार है , 7 साल के बच्चे से लेकर 70 साल के बुजुर्ग यहा यूट्यूबर है |
गाव के ज्ञानेन्द्र शुक्ला ने यहा सबसे पहले चेनल बनाया , उनकी सफलता को देखकर और लोग भी यूट्यूबर बन गए
यहा गाँव वालों ने मिलकर 25 लाख का एक सामूहिक स्टूडियो भी बना रखा है, जिसमे फूल टाइम विडिओ एडिटर ग्राफिक डिजाइनर नौकरी पर रखे गए है
इस गाँव की यूट्यूब से आय करोड़ों में है।
अफसर का कमेंट BBC के पेज पर था , जिसमें नागपुर में RSS कार्यालय पर हुए हमले की खबर थी अफसर देश भर में ऐसे हमले करवाने की मंशा रखता है , फिर ये कहते हैं RSS और हिन्दू लोग देश का माहौल खराब कर रहे हैं नफरत फैला रहे हैं ।
एक निवेदन है अफसर साहब का फोन नंबर है कोई बदतमीजी नहीं करेगा अफसर के साथ ।