image
27 w - Translate

जून 2024 से ISS पर फंसी सुनीता विलियम्स के लिए अंतरिक्ष में 16 बार 'न्यू ईयर'!
2024 के खत्म होने के साथ ही भारतीय-अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और उनके साथियों ने अंतरर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पर सवार क्रू के सदस्य नए साल का जश्न मनाया. एक्सपीडिशन 72 क्रू पृथ्वी की परिक्रमा करते हुए 16 सूर्योदय और सूर्यास्त देखेगा, क्योंकि वे लगभग 400 किलोमीटर की ऊंचाई पर 2025 में प्रवेश करेगा. बता दें कि विलियम्स जून 2024 से बोइंग के स्टारलाइनर अंतरिक्ष यान पर हैं. उन्हें इस मिशन का ISS कमांडर नियुक्त किया गया था. ये मिशन 8 दिन का था, लेकिन विलियम्स अपनी टीम के साथ अभी भी अंतरिक्ष में ही फंसी हुई हैं. एक्सपीडिशन 72 क्रू नए साल में प्रवेश करते हुए 16 सूर्योदय और सूर्यास्त देखेगा या कह सकते हैं कि 16 बार न्यू ईयर मनाएगा!

image
27 w - Translate

दिव्या राय, जो कभी ₹1000 महीने के खर्च पर जीती थीं, आज बेंगलुरु के फेमस रामेश्वरम कैफे की को-फाउंडर हैं। आईआईएम अहमदाबाद से पढ़ाई और सीए की नौकरी के बाद उन्होंने 2021 में पति राघवेंद्र राव के साथ 10x10 फीट के छोटे से कैफे से शुरुआत की। उनकी मां ने इस फैसले का विरोध किया, लेकिन दिव्या ने हार नहीं मानी। बेहतरीन क्वालिटी और सोशल मीडिया के सहारे ये कैफे आज 3 ब्रांच के साथ हर महीने ₹4.5 करोड़ का बिजनेस कर रहा है। दिव्या और राघवेंद्र का सालाना टर्नओवर अब ₹50 करोड़ है।

image
27 w - Translate

अभी-अभी एकाध दिन पहले हमारी पार्टी से कुछ लोग भाजपा में सम्मिलित हुए क्योंकि निकायों के चुनाव में पार्टी उनकी भावना का सम्मान नहीं कर पाई। ऐसे लोगों में दो ऐसे साथी जिन्हें मैं बहुत कर्तव्य निष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता मानता आया हूं, वह भी भाजपा में गये। मुझे उनका भाजपा में जाने का दु:ख है।

image
27 w - Translate

सिस्टम कभी-कभी कितना क्रूर हो जाता है इसका सबसे बड़ा उदाहरण कुमारी फलां-फलां सोनी जिनका सरकारी नौकरी में चयन हो गया, मगर कई वर्षों से पिलर टू पोस्ट भागते फिर रही है। तंत्र की संवेदनहीनता का इससे बड़ा और क्या प्रमाण हो सकता है? उम्मीद है कि राज्य के माननीय मुख्यमंत्री या संबंधित विभाग के मंत्री इस समाचार का जो एक प्रमुख दैनिक ने उठाया है, संज्ञान लेंगे।

image

image

image

image

imageimage

image