Découvrir des postesExplorez un contenu captivant et des perspectives diverses sur notre page Découvrir. Découvrez de nouvelles idées et engagez des conversations significatives
भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं देश के पूर्व रक्षा मंत्री व गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री,पूर्व केंद्रीय मंत्री, पद्म भूषण श्री मनोहर पर्रिकर जी की पुण्यतिथि पर उन्हें भावपूर्ण नमन l🙏🏻#manoharparrikar #मनोहर_पर्रिकर #manoharparrikar
नीतीश कुमार जी .. आत्म - मुग्धता के दायरे की जकड़न से बाहर निकल इन खबरों पर भी जरा गौर फरमाईए और खुद तय कर लीजिए कि " बिहार में किसका राज है और कैसे आपके शासनकाल में बुलंद हौसलों वाले अपराधियों के आगे पुलिस - प्रशासन भी बेबस - लाचार व् मजबूर है " ..
नीतीश कुमार जी .. वर्त्तमान बिहार में कानून - व्यवस्था की स्थिति को अगर कम शब्दों में बयां करूँ तो " अपराधियों के तमंचे के इशारे पर पुलिस - प्रशासन नाचने को मजबूर है और पुलिस - प्रशासन का रसूख अपराधियों से पनाह मांग रहा है" ..
नीतीश कुमार जी .. पुलिस - प्रशासन की ऐसी मजबूरी - लाचारी की एकमात्र वजह आप हैं , मुख्यमंत्री सह गृह - मंत्री होने व् अपराध के प्रति जीरो टॉलरेंस की आपकी (अपनी ) बड़ी - बड़ी बातों के बावजूद आपके शासनकाल की हकीकत तो यही रही कि " कानून - व्यवस्था का मसला आपकी प्राथमिकताओं में कभी शामिल रहा ही नहीं और आप अपने खुद के चेहरे को चमकाने की कवायद को ही सुशासन - कानून का राज कहने - बताने में मशगूल रहे " ...