31 w - Translate

#अखिलेश_यादव_प्रतापगढ़_में #क्षत्रियों का इतिहास बता रहे थे। अरे तुम क्या जानो #क्षत्रियों का इतिहास, #राजपूतों का हाथ पकड़कर तुम्हारे बाप #मुलायम सिंह यादव राजनीति में आगे बढ़े थे। #चौधरी चरण सिंह , #चंद्रशेखर जी का और #वीपी. सिंह जी का हाथ पकड़कर राजनीति में आगे बढ़े। जब #मुलायम सिंह ने #समाजवादी पार्टी की स्थापना की तो उस समय पार्टी को चलाने के लिए पैसे की आवश्यकता थी ।तो उस समय एक राजपूत अमर सिंह ने सबसे ज्यादा तुम्हारी पार्टी को चंदा दिया और पार्टी की स्थापना में सक्रिय भूमिका निभायी । तुम्हारे पढ़ने से लेकर शादी तक की व्यवस्था अमर सिंह ने किया ।लेकिन तुम लोग उस अमर सिंह के भी नहीं हुए। तुम क्या वचन निभाना जानो क्षत्रिय जिसके साथ रहता है ,उसके साथ दिल खोलकर रहता है। तुम्हारी इतनी औकात नहीं है कि तुम राजा भैया और ब्रजभूषण शरण सिंह को हाथ भी लगा सको। तुम अपना इतिहास देखो ,क्षत्रियों का इतिहास बताने की जरूरत नहीं है ।जो अपने बाप और सगा चाचा का नहीं हुआ वह किसी और का क्या होगा। भारत एक लोकतांत्रिक देश है मर्यादा में रहकर चुनाव प्रचार करो, लोकतंत्र का सम्मान करो। तुम को देखने से ही लगता है कि तुम्हारे अंदर घमंड कूट-कूट कर भरा है। बिना मेहनत के मुख्यमंत्री की कुर्सी पा गए तुम क्या जानोगे कि राजपूतों ने मुलायम सिंह यादव के लिए क्या नहीं किया। चंद्रशेखर जी के अंगुली पकड़ कर मुलायम सिंह ने राजनीति का ककहरा सीखा और उनके बेटे नीरज शेखर का तुमने बलिया से टिकट काट दिया ।तुम लोग सवर्णों को केवल दिखाने के लिए अपने साथ रखते हो।
नोट-यह पोस्ट व्यक्ति विशेष, परिवार विशेष के लिए किया गया है तो कृपया यहां इस पोस्ट को जातिवादी रंग देकर मूर्खता का परिचय न दें।
साभार सोशल मीडिया 👏

image

image

image

image
31 w - Translate

#वेलेन्टाइन #डे#सांसारिक प्यार का एक सामान्य और वर्तमान के लोगों के छिछोरेपन का प्रतीक#
---------------------------------------------------
संत वेलेंटाइन रोमन सम्राट क्लोडिअस द्वितीय के एक कानून को मानाने से इंकार कर दिया था जिसके अनुसार जवान लड़कों को शादी न करने का हुक्म दिया गया था। सम्राट ने ऐसा अपनी सेना बढ़ाने के लिए किया , उसका ये विश्वास रहा की शादीशुदा लड़के अच्छे सिपाही नहीं होते हैं। पादरी वैलेंटाइन इस बीच चुपके से जवान लोगों की शादियाँ करवाया करते थे। जब क्लोडिअस को इस बारे में पता चला, उसने वैलेंटाइन को गिरफ्तार करवाकर जेल में फेंक दिया। प्रेम और वर्चस्व कि ताकत के विरुद्ध संत वेलेंटाइन ने प्रेम के लिए अपना जीवन बलिदान कर दिया,अपने प्रेम कि ताकत और मनोबल से जेलर कि अंधी लड़की को देखने कि ताकत देकर अपने सच्चे प्रेम का परिचय दिया !!
रोम के संत वैलेंटाइन रोम के एक पादरी थे जिनको लगभग 269 AD में शहादत मिली और वाया फ्लेमिनिया में उन्हें दफनाया गया था। उनके अवशेष रोम के सेंट प्राक्स्ड चर्च में और डब्लिन, आयरलैंड के व्हाइटफ्रियर स्ट्रीट कार्मेलाईट चर्च में हैं। धार्मिक मूल्यों पर हमारा विरोध उचित है अनुचित है ये स्वयं कि वैचारिकता है,इसी 14 फ़रवरी को संत वेलेंटाइन कि हत्या कर दी गई, अमेरिका जैसे राष्ट्र इसे आर्थिक समृद्धि कि नजरों से देखा और अरबो रुपये का व्यापार एक हफ्ते में करते हैं (7 फरवरी से 14 फरवरी तक)अमेरिका के ग्रीटिंग कार्ड एसोसिएशन का अनुमान है कि लगभग एक अरब वैलेंटाइन हर साल पूरी दुनिया में भेजे जाते हैं,
भारत में, वैलेंटाइन दिवस का स्पष्ट रूप से विरोध किया जाता है।2001 के बाद से हर साल वैलेंटाइन से सम्बंधित सामान बेचने वाले दुकानदारों और शिव सेना हिन्दू सेना के लोग , जो इसका विरोध पश्चिम के सांस्कृतिक प्रदूषण के रूप में करते हैं, में हिंसक झड़पें होती रही हैं। खासकर मुंबई और उसके आस पास के इलाकों में बाल ठाकरे और अन्य लोग लोगों को चेतावनी देते हैं कि वैलेंटाइन दिवस पे उन्हें जश्न नहीं मानना है।
यूरोप वैलेंटाइन दिवस की ब्रिटेन में क्षेत्रीय परंपराएं है। नोरफोक में एक 'जैक' वैलेंटाइन नाम का चरित्र घरों के दरवाजे पर दस्तक देता है और बच्चों के लिए मिठाई और तोहफे छोड़ता है।
डेनमार्क और नॉर्वे में, वैलेंटाइन दिवस (14 फरवरी) को वेलेंतिन्सदाग के नाम से जाना जाता है। स्वीडन में इसको अल जारतांस दाग ("पूर्ण दिल दिवस" कहा जाता है और इसकी शुरुआत पुष्प उद्योग के व्यवसायिक स्वार्थ के कारण 1960 में और अमेरिकी सभ्यता के प्रभाव के कारण की गयी थी। यह एक आधिकारिक अवकाश नहीं है, लेकिन इस जश्न को मान्यता प्राप्त है और इसमें होने वाली पुष्पों और सौन्दर्य प्रसाधनों की बिक्री का नंबर केवल 'मात्र दिवस' से ही पीछे आता है।
फिनलैंड में वैलेंटाइन दिवस को स्तावनपाईवा ' कहा जाता है जिस अनुवाद है "मित्र दिवस"जैसा की नाम से पता चलता है, ये दिवस अपने सारे मित्रों को याद करने के लिए होता है, केवल प्रेमी को ही नहीं.एस्टोनिया में वैलेंटाइन दिवस को सोब्रापायेव ' कहा जाता है !!
स्लोवेनिया में एक कहावत है कि "सेंट वैलेंटाइन जड़ों की चाबियाँ लाते हैं", इसलिए 14 फ़रवरी को पौधों और पुष्पों का विकास होता है। वैलेंटाइन दिवस को ऐसे दिवस के रूप में मनाया जाता है जब वाइनयार्ड और खेतों में पहली बार काम की शुरुआत होती है। यह भी कहा कि पक्षी इस दिन एक दूसरे से निवेदन करते हैं और शादी भी करते हैं। फिर भी, ये हाल की ही बात है कि इसे प्रेम के दिवस के रूप में मनाया जाता है। प्यार का दिन पारंपरिक रूप से 12 मार्च है, जो की सेंट ग्रेगरी दिवस है।
रोमानिया में प्रेमियों के लिए पारंपरिक छुट्टी ड्रागोबीट है, जो 24 फ़रवरी को मनाई जाती है। इसका नाम रोमानियाई लोकगीत से एक चरित्र के ऊपर रखा गया है, जिसे की बाबा द्रोचिया का बेटा माना जाता है।
तुर्की में वैलेंटाइन दिवस को सेवजिलिलर गुनू कहा जाता है, जिसका अर्थ है "प्रेयसी का दिवस"
ब्राजील में डिया डॉस नामोराडोस (प्रेमी/प्रेमिका का दिवस) १२ जून को मनाया जाता है। इस दिन जोड़े उपहार, चोकलेट, कार्ड और फूलों के गुलदस्तों का आदान प्रदान करते हैं।
दक्षिण कोरिया में महिलाएं पुरुषों को 14 फ़रवरी को चॉकलेट देती हैं और पुरुष उन्हें 14 मार्च को !!
चीन में, सामान्य स्थिति ये हैं कि आदमी उस औरत को चॉकलेट या फूल या दोनों देता है जिसे वो प्यार करता है।
कोरिया में इसी प्रकार के दिन को 'चिलसीओक' कहते हैं, लेकिन इसका प्रेम के साथ सम्बन्ध काफी अरसे से धुंधला पड़ चुका है।
जापान में इसे तानाबाता कहते हैं, (भगवन के लिए एक जुलाहा) का एक थोडा अलग संस्करण है जिसे ग्रेगोरियन कैलेंडर की 7 जुलाई को मनाया जाता है।
नोट -दुनिया में दुनियावाला प्रेम होता है जो अस्थाई है, सत्य प्रेम तो सिर्फ भगवान नारायण से ही हो सकता है और होता है क्योंकि वो प्रेम के अथाह सागर हैं और अपने प्रेमियों की सभी कामना पूर्ण करते हैं इसलिए भगवान को भक्त कल्पतरु कहा जाता है अर्थात भक्त की सभी इच्छा पूरी करने वाला। मैं ये नहीं कहता कि संसारिक प्रेम एकदम झूठा है पर वो संसार तक सीमित है और कहीं न कहीं से दुख का कारण अवश्य बना है और बनता रहेगा पर वास्तविक प्रेम ईश्वर से होता है और वह सिर्फ सुख ही सुख देता है मिलन में भी बिछड़ने के वियोग में भी इसलिए संसार के साथ संसार जैसे रहो पर वास्तविक प्रेम, प्यार, अनुराग, इश्क, मोहब्बत बस एक नारायण से करें। जय श्री सीताराम

image

image

image

Are you looking for finest quality Electric Hoist Sydney? Our Electric hoists are particularly adaptable because they are intended to lift items both vertically and horizontally, letting you to move an item either way you need to. Rather than investing in two diverse machines to get one job completed, you can depend upon on an electric hoist to help complete the job for you. For more information visit our website at : https://www.activelifting.com.....au/lifting-equipment

image

image

image