image

image

गुजरात में अवैध मजार और मस्जिद पर चला बुलडोजर!

द्वारका में रुक्मणि मंदिर के आसपास अवैध रूप से जमीन कब्जा कर उसपर मजार और मस्जिद बना दिए गए थे।

प्रशासन ने अवैध मस्जिद और मजार को चिन्हित कर के उसपर बुलडोजर चलाना शुरू कर दिया है।

इस से पहले सोमनाथ ज्योतिर्लिंग के आसपास भी अवैध ढांचों पर बुलडोजर चलाया गया था।

अबतक ऐसे कुल 353 अवैध मस्जिद, मजार पर बुलडोजर कार्रवाई हो चुकी है।

image
35 w - Tradurre

बांग्लादेशी घुसपैठिये इस देश की सुरक्षा लिए खतरा है,यह सभी को स्वीकार कर लेना चाहिए।
सैफ अली खान के घर में घुसकर उसपर जानलेवा हमला करनेवाला बांग्लादेशी पाया गया है।
अब समय आ गया है कि पूरे देश में बांग्लादेशियों को खदेड़ने का अभियान शुरु होना चाहिए।
#saifalikhan

image
35 w - Tradurre

क्या अब भी कौम खतरे में पड़ जाएगी 🤔

image
35 w - Tradurre

बांग्लादेशी मुसलमान भारत में आकर ऐसी घटना कर दिया जो कल्पना से परे था।

होटल में हाउसकीपिंग की नौकरी इसे कैसे मिल गई यह एक सोचनीय विषय है।
#महाकुंभ2025 #sstvi #saifalikhan #tiktok #crypto #saifalikhanattacked

image
35 w - Tradurre

सैफ अली खान मामले में बड़ा खुलासा!

पकड़ा गया सैफ पर हमला करने वाला "मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद।

बांग्लादेश के रहने वाला है मोहम्मद शरीफुल इस्लाम।

वो पिछले कई महीनों से अपना नाम विजय दास बताकर मुंबई में रह रहा था।

इसी अपराधी ने सैफ अली खान पर चाकू से किया था हमला।

अपराधी मोहम्मद शरीफुल एक होटल में हाउस कीपर के तौर पर काम करता था।

पुलिस ने उसे हीरानंदानी एस्टेट में एक निर्माण स्थल पर ट्रैक किया, जहां वह घनी झाड़ियों में छिपा हुआ था।

image
35 w - Tradurre

Keeping your pet’s ears clean can be tricky, but ear powder makes it a lot easier. It helps with grip for gentle hair removal and keeps ears dry to avoid infections. A simple step that makes a big difference for your dog or cat’s comfort and health. 🐾#petcare #healthyears

https://www.ozgroomingworld.co....m.au/health-care/ear

image

image
35 w - Tradurre

"मेरी अब मृत्यु हो चुकी है..."

महाकुंभ में 1500 लोगों ने जीवित ही किया अपना पिंडदान, बने नागा सन्यासी।

19 महिलाएं भी आज महाकुंभ में नागा सन्यासी बनने की दीक्षा लेंगी।

इन्हें गुरु परंपरा के अनुसार ही दीक्षा दी जाएगी।

इन सभी ने पंच दशनाम जूना अखाड़े से जुड़कर हर-हर महादेव के उद्घोष के बीच नागा सन्यासी बनने की दीक्षा ली।

जूना अखाड़े के रमता पंच के श्री महंत रामचंद्र गिरि, दूध पुरी, निरंजन भारती और मोहन गिरि की देखरेख में पहले सभी लोगों का मुंडन संस्कार किया गया।

इसके बाद सभी ने 108 बार गंगा के पवित्र जल में डुबकी लगाई।

इसके बाद गंगा पूजन किया औऱ अपना पिंडदान किया।

पिंडदान के बाद सभी ने एक स्वर में खुद को सांसारिक मोह माया से अलग करते हुए सांसारिक तौर पर खुद के मृत होने का ऐलान कर दिया।

image