35 w - Tradurre

⛳⛳ शुभ दिन जी ⛳⛳
माँ चिंतपुरणी जी के प्राकृतिक पिण्डी स्वरूप के आज 20-01-2025 के प्रातःकाल श्रृंगार के आलौकिक दर्शन
माँ भगवती आप की सभी मनोकामना पूर्ण करे

image
35 w - Tradurre

400 सीढ़ियां चढ़कर शिव मंदिर पहुंची उर्फी जावेद, भोले बाबा का लिया आशीर्वाद!

मंदिर जाने पर कट्टरपंथी मुसलमानों ने उर्फी जावेद को बनाया निशाना।

एक्ट्रेस व मॉडल उर्फी जावेद अपनी ड्रेसिंग सेंस को लेकर चर्चा में रहती हैं।

लेकिन इस बार उन्होंने ऐसा लुक कैरी किया, जिससे लोग हैरान हो गए।

उर्फी जावेद हाल ही में 400 सीढ़ियां चढ़कर भगवान शिव की शरण में पहुंची।

उर्फी ने मंदिर दर्शन की तस्वीरें अपने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।

image
35 w - Tradurre

मैं यूक्रेन में युद्ध समाप्त कर दूंगा,

मैं मध्य पूर्व में अराजकता को रोक दूंगा और मैं तीसरे विश्व युद्ध को होने से रोकूंगा और आपको अंदाजा नहीं है कि हम इन सब के कितने करीब हैं।

: डोनाल्ड ट्रंप, नवनिर्वाचित अमेरिकी राष्ट्रपति

image
35 w - Tradurre

कोल्डप्ले सिंगर क्रिस मार्टिन ने
लगाए जय-जय श्री राम के नारे!

मुंबई में 18 जनवरी को कोल्डप्ले इंडिया कॉन्सर्ट का पहला शो हुआ।

इस शो में क्रिस मार्टिन फैंस के सामने 'जय श्री राम' का नारा लगाते हुए नजर आए।

फैन्स द्वारा अपने हाथों में लिए प्लेकार्ड को क्रिस मार्टिन पढ रहे थे, उसी दौरान एक प्लेकार्ड पर जय श्री राम लिखा था।

मार्टिन ने जैसे ही इसे पढ़ा, वहां मौजूद समर्थक जोर-जोर से तालियां बजाने लगे।

image
35 w - Tradurre

सही कहा।

image

MahaaKumbh
में जिसने भी आग लगाई छोड़ा नहीं जायेगा।.... महादेव की कसम मुख़्तार अंसारी बना देंगे.. 😡

image

बाहर से किसी ने आग फेंका!

महाकुंभ अग्निकांड को लेकर गीता प्रेस के ट्रस्टी ने किया दावा गीता प्रेस के ट्रस्टी कृष्ण कुमार खेमकर।

प्रयागराज महाकुंभ मेला क्षेत्र में रविवार को भीषण आग लग गई थी।

यह आग सेक्टर-19 में अखिल भारतीय धर्म संघ गीता प्रेस गोरखपुर के कैंप में लगी और यहां से चारों ओर फैल गई।

गनीमत रही कि इसमें कोई जनहानि नहीं हुई।

हालांकि आग से कई टेंट और उनमें रखा सामान जलकर खाक हो गए।

आग लगने का सही कारण फिलहाल सामने नही सामने नहीं आया है।

इस बीच गीता प्रेस के ट्रस्टी ने दावा किया है कि बाहर से अग्नि की कोई चीज फेंकी गई थी जिससे शिविर में आग लग गई।

image

ट्रेनी डॉक्टर रेप-हत्या मामले में संजय रॉय को कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद की सजा!

इसके साथ ही 50 हजार का जुर्माना लगाया गया है।

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर के रेप-मर्डर के दोषी संजय रॉय को सियालदह कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई है।

9 अगस्त, 2024 को हुए इस जघन्य कांड के 164 दिन बाद सियालदह कोर्ट ने सजा का ऐलान किया है।

image
35 w - Tradurre

वायरल वीडियो राजस्थान के शिक्षक-शिक्षिका का बताया जा रहा है.

संबंध चाहे जायज हो या नाजायज हो, किसी के आंतरिक पलों का SEX वीडियो बनाकर वायरल नही करना चाहिए.

दो अधेड़ उम्र लोग अपनी रजामंदी से संभोग कर रहे हैं. वीडियो को कोई जबर्दस्ती नजर नही आ रही है. हो सकता है दोनों का संबंध नाजायज हो.

लेकिन हम और आप कौन होते हैं जजमेंटल बनने वाले. जिस खबर को वायरल करना था उसे तो किसी ने नही किया.

कुंभ मेले में एक साधु 12 साल की नाबालिग लड़की जो किसी कारणवश घर से भागी हुई थी, उसे गलत इरादे से बहला फुसलाकर अपने साथ रखकर एकांत में भुजा खिला रहा था.

पत्रकार की नजर पड़ी तब जाकर पुलिस ने कार्यवाही की. और नाबालिग बच्ची सकुशल भदोही उसके घर पहुंचा दिया गया.

image
35 w - Tradurre

वायरल वीडियो राजस्थान के शिक्षक-शिक्षिका का बताया जा रहा है.

संबंध चाहे जायज हो या नाजायज हो, किसी के आंतरिक पलों का SEX वीडियो बनाकर वायरल नही करना चाहिए.

दो अधेड़ उम्र लोग अपनी रजामंदी से संभोग कर रहे हैं. वीडियो को कोई जबर्दस्ती नजर नही आ रही है. हो सकता है दोनों का संबंध नाजायज हो.

लेकिन हम और आप कौन होते हैं जजमेंटल बनने वाले. जिस खबर को वायरल करना था उसे तो किसी ने नही किया.

कुंभ मेले में एक साधु 12 साल की नाबालिग लड़की जो किसी कारणवश घर से भागी हुई थी, उसे गलत इरादे से बहला फुसलाकर अपने साथ रखकर एकांत में भुजा खिला रहा था.

पत्रकार की नजर पड़ी तब जाकर पुलिस ने कार्यवाही की. और नाबालिग बच्ची सकुशल भदोही उसके घर पहुंचा दिया गया.

image