Discover postsExplore captivating content and diverse perspectives on our Discover page. Uncover fresh ideas and engage in meaningful conversations
गुलब्बो चाचा 🌺🌹🌷🥀
मित्रो, मैंने एक जगह वर्षों पहले पढ़ा था कि इंदिरा गांधी जिस स्कूल में पढ़ती थी उस स्कूल के चार गेट थे छुट्टी के वक़्त चारों गेट पे एक एक गाड़ी मय ड्राइवर्स और दो दो अंगरक्षकों के खड़ी रहती थी...
मालूम नहीं प्रियदर्शिनी का मूड किस गेट से निकलने का हो...
सुनता तो मैं बचपन से ये भी आ रहा हूँ कि नेहरू जी कपड़े ड्राई क्लीन होने को लंदन जाते थे...
खेर ये सिर्फ मैंने सुना है... कितना सच है कितना झूठ मुझे मालूम नहीं...
दिल्ली के उत्तम नगर में एक उत्तरप्रदेश के बेहद बुजुर्ग पंडित ओम प्रकाश कौशिक जी रहते थे। 1985 में जब मैं दिल्ली जॉब के लिए गया तब इन पंडित जी के सम्पर्क में आया। 2008 में करीब 95 वर्ष की अवस्था मे पंडित जी हरिशरण हो गए...
पंडित कौशिक जी नेहरू जी के कार्यालय में टाइपिस्ट हुआ करते थे, अक्सर चर्चाओं में मुझे पंडित जी उस दौर के और नेहरू जी के अनेक किस्से सुनाया करते थे जिनमें एक किस्सा मेरे जेहन के भीतर तक बैठा हुआ आपसे साझा कर रहा हूँ... नेहरू जी जब देश के प्रधानमंत्री थे, हर 2 से 3 घण्टे में अपनी शेरवानी पे लगा गुलाब का फूल बदला करते थे।
भारत सरकार की एक एम्बेसडर कार मय ड्राइवर और 2 स्टाफ के नई दिल्ली के तिलक ब्रीज़ या उसके पास बने बंगाली मार्केट आया करती थी। उस वक़्त तिलक ब्रीज़ से ले के बंगाली मार्केट तक फूल बेंचने वाले बैठा करते थे... एम्बेसडर कार डीजल ड्राइवर स्टाफ और प्रत्ति फूल उस वक़्त यही कोई औसतन 200/= रुपये का खर्चा देश के खजाने से खर्च होता था। यानी रोज़ औसतन 4 गुलाब के फूलों पे 800/= रुपये रोज़ देश के खजाने से खर्च... वो भी उस दौर में जब हमारा मुल्क नया नया आज़ाद हुआ था और हम गरीब मुल्क कहलाते थे। लोगों पे खाने को अन्न तक पूरा नहीं होता था...
एकबार रंगीले चच्चा भोपाल यात्रा पर थे उन्हें सिगरेट की तलब लगी वो भी 555 ब्राण्ड की जो भोपाल में नहीं मिली तो जहाज इंदौर भेजकर मंगाई गई ऐसे सादगी वाले थे रंगीले चच्चा।
राहुल गांधी जी ने कल कोकोकोला मैकडॉनल्ड्स केएफसी फ़ोर्ड जैसी कम्पनियों के उदाहरण देते हुए प्रधानमंत्री मोदी से कुछ सवाल देश की जनता के सामने किये...
मैं राहुल गांधी जी के सवालों की कद्र करता हूँ। लोकतांत्रिक मुल्क है हमारा। पक्ष विपक्ष समर्थक विरोधी हर विचारधारा के व्यक्ति को देश के निवर्तमान प्रधानमंत्री से सवाल करने का हक है और सवाल करने भी चाहिए तभी लोकतांत्रिक पद्धति में पारदर्शिता आएगी...
किंतु...
सवाल अगर 10 साल देश चलाने वाले प्रधानमंत्री मोदी से हो सकते हैं तो 60 साल से देश चलाने वालों से सवाल क्यों नहीं हो सकते? खुद राहुल गांधी से देश की जनता क्यों सवाल नहीं कर सकती?...
"राष्ट्रहित सर्वोपरि"
जय हिन्द जय भारत
साभार सोशल मीडिया 👏
प्रयागराज कुंभमेला बहुगुणा जी की लगी प्रतिमा🙏
योगी आदित्यनाथ जी ने किया माल्यार्पण🔥🥰🌺
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, महान समाजसेवी, संवेदनशील जनप्रतिनिधि कमला बहुगुणा जी की प्रतिमा का आज प्रयागराज में अनावरण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
आजादी की लड़ाई में उन्होंने 'वन्दे मातरम्' का उद्घोष करते हुए 'भारत छोड़ो' आंदोलन के अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
उनकी स्मृतियों को नमन!🙏🔥🌺
जय हिन्द जय भारत
दुनिया की सबसे धनी महिलाओं
में शुमार लॉरेन पॉवल जॉब्स प्रयागराज
में होने जा रहे महाकुंभ में आ रही हैं🔥
वह प्रयागराज में रेती पर कल्पवास करेंगी
जी हाँ
यूपी के प्रयागराज में आयोजित हो रहे महाकुंभ में एपल के को-फाउंडर रहे स्टीब जॉब्स की पत्नी भी शामिल होने आ रही हैं. और महाकथा में प्रथम यजमान भी बनेंगी.
Apple के संस्थापक स्टीव जॉब्स की पत्नी और मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अरबपति कारोबारी लॉरेन यहां 17 दिनों तक रहेंगी और कल्पवास में साधुओं की संगत में सादगीपूर्ण जीवन गुजारेंगी। दिवंगत पति स्टीव की तरह ही लॉरेन भी हिंदू और बौद्ध धर्म से खास जुड़ाव रखती हैं।