Discover postsExplore captivating content and diverse perspectives on our Discover page. Uncover fresh ideas and engage in meaningful conversations
11 साल के डी गुकेश ने अपने आप को एक चैलेंज दिया था "दुनिया का सबसे कम उम्र के शतरंज चैंपियन" बनने का।
सिंगापुर में चल रही वर्ल्ड चैंपियशिप में चीन के Ding Liren को हराकर उन्होंने अपने आप से किया वह वादा आख़िरकार पूरा कर लिया।
महज 18 साल की उम्र में वो वर्ल्ड चैंपियनशिप में पहुंचने वाले विश्वनाथन आनंद के बाद दूसरे भारतीय और दुनिया के सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं।
दृढ इच्छाशक्ति और कड़ी मेहनत के दम पर हर सपना पूरा किया जा सकता है और डी गुकेश यह साबित करके दिखा दिया।
देश के इस युवा चेस स्टार को द बेटर इंडिया की ओर से ढेरों बधाई!!
भारत को मैं क्रिकेट से जानता हूंः फुटबॉलर कैम्पबेल
पूर्व स्टार इंग्लिश फुटबॉलर का कोलकाता एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत
खेलपथ संवाद
कोलकाता। इंग्लैंड फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान प्रसिद्ध फुटबॉलर सोल कैम्पबेल का बुधवार देर शाम कोलकाता एयरपोर्ट पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। कैम्पबेल ने कहा, यहां आना उनके लिए खुशी की बात है। इंग्लैंंड का होने के नाते वह भारत को क्रिकेट के जरिये जानते हैं, लेकिन उन्होंने यह भी सुना है कि कोलकाता अपने खेलप्रेमी लोगों के लिए भी प्रसिद्ध है। कैम्पबेल इस बार के टाटा स्टील वर्ल्ड 25के रेस के अंतरराष्ट्रीय इवेंट राजदूत हैं।
Congratulations to Sameeha Barvin M, second-year B.A. Economics student, for her exceptional performance at the 10th Asia-Pacific Deaf Games held in Malaysia from December 1- 8, 2024. Her achievement of winning a gold medal in the 100m Hurdles and a silver medal in Long Jump is truly inspiring and a moment of great pride for all of us. Kudos also to Harini K, a first-year B.A. Sociology student, for representing the college and the country with determination and spirit at this prestigious event.
बेटे शिवम को मिला दिल्ली टेनिस टीम का प्रतिनिधित्व
जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में 15 से 21 दिसम्बर तक होने वाली अखिल भारतीय सिविल सेवा की लॉन टेनिस प्रतियोगिता के लिए बेटे शिवम शुक्ला का चयन एनसीटी दिल्ली टीम में हुआ है। शिवम को लगातार दूसरे वर्ष दिल्ली टीम का प्रतिनिधित्व तथा नेतृत्व करने का सुअवसर मिलना खुशी की बात है।
हरियाणा के हर खिलाड़ी को मिलेगा 20 लाख का मेडिकल बीमा कवर
कुरुक्षेत्र में कुश्ती दंगल के समापन अवसर पर पहुंचे मुख्यमंत्री नायब सैनी
खेलपथ संवाद
कुरुक्षेत्र। गुरुवार को कुरुक्षेत्र में कुश्ती दंगल के समापन अवसर पर पहुंचे मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रदेश के खिलाड़ियों की बदौलत हरियाणा का नाम विश्व के खेल मानचित्र पर चमक रहा है। प्रदेश में लगातार बढ़ रही खेल संस्कृति को देखते हुए सरकार ने खिलाड़ियों के प्रोत्साहन और कल्याण के लिए अपने संकल्प पत्र 2024 में हर खिलाड़ी को 20 लाख रुपये का मेडिकल बीमा कवर देने का संकल्प लिया है।
उम्मीद है कि गाबा में बुमराह के खिलाफ रन बनाऊंगा
भारत के स्टार गेंदबाज से डरे हुए हैं नाथन मैकस्वीनी
खेलपथ संवाद
ब्रिसबेन। शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने पिछली चार पारियों में तीन बार नाथन मैकस्वीनी को आउट किया है लेकिन ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज को उम्मीद है कि वह शनिवार से यहां शुरू हो रहे तीसरे टेस्ट में अपने भारतीय प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ रन बना पाएंगे। 25 साल के मैकस्वीनी के अंतररराष्ट्रीय करियर की पर्थ में निराशाजनक शुरुआत हुई जब बुमराह ने पहले टेस्ट की पारियों पारियों में उन्हें आउट किया जिसमें उन्होंने 10 अैर शून्य रन बनाए।
जेसन गिलेस्पी का पाकिस्तान टीम के कोच पद से इस्तीफा?
दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जाने से भी किया इनकार
खेलपथ संवाद
नई दिल्ली। पाकिस्तान टीम में हालात कुछ ठीक नहीं है। खबर आई है कि टेस्ट टीम के कोच जेसन गिलेस्पी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने गुरुवार को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को भी अपने फैसले की जानकारी दे दी है। हालांकि, अब तक पीसीबी की तरफ से इसको कोई आधिकारिक सूचना नहीं प्राप्त हुई है।
मां से फोन पर बात कर रोने लगे डी गुकेश
सपना पूरा होने पर साझा किया अपना अनुभव
खेलपथ संवाद
सिंगापुर। विश्व चैम्पियन बनने के बाद भारतीय गैंडमास्टर डी गुकेश ने अपनी मां से फोन पर बातचीत की। गुकेश ने कहा कि वह और उनकी मां फोन पर बातचीत के दौरान रो रहे थे। अपने माता-पिता के योगदान के बारे में गुकेश ने कहा, विश्व शतरंज चैम्पियनशिप जीतने का सपना उनके लिए मुझसे बड़ा है।