Scoprire messaggiEsplora contenuti accattivanti e prospettive diverse nella nostra pagina Scopri. Scopri nuove idee e partecipa a conversazioni significative
अयोध्या में राम मंदिर की सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया है. यहां एक व्यक्ति अपने चश्मे में लगे कैमरे से छिपकर मंदिर के अंदर की फोटो खींच रहा था. उसे पुलिसकर्मियों ने फोटो खींचते हुए पकड़ लिया. अब खुफिया एजेंसी उससे पूछताछ कर रही है. वहीं सुरक्षा अधिकारियों ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है. जानकारी के मुताबिक, बीते सोमवार को एक शख्स रामलला के दर्शन करने के लिए अयोध्या पहुंचा था. उसने कैमरों वाला चश्मा भी लगा रखा था. इतना ही नहीं उसने मंदिर परिसर के सभी चेकिंग प्वाइंट को पार कर लिया था, लेकिन सुरक्षाकर्मी उसे पकड़ नहीं पाए. उसके बाद वो राम मंदिर परिसर में फोटो खींचने लगा. जब वहां तैनात सुरक्षाकर्मियों ने उसे फोटो खींचते हुए देखा तो तुरंत पकड़ लिया और उसे खुफिया एजेंसी को सौंप दिया गया. उसने जो चश्मा पहना हुआ था, उसके फ्रेम के दोनों किनारों पर कैमरे लगे हुए हैं, जिनसे बड़ी आसानी से फोटो खींची जा सकती है.
प्रयागराज : महाकुंभ मेले में नागा साधु प्रमोद गिरी महाराज ने हठ योग किया
◆ भारी ठंड के बीच उनके ऊपर 61 मटकों के जरिए पानी डाला गया
#hathayoga | Hatha Yoga | Mahakumbh Mela