*जय जवान जय किसान लोकशक्ति नामक किसानों के संगठन का कुनबा बढ़ रहा*
*तमाम किसान संगठनों के क्रियाकलाप से क्षुब्ध सत्यभान सिंह चौहान ने चार माह पूर्व किसान हित में बनाया नया संगठन*
लखनऊ। मैनपुरी के मूल निवासी और पेशे से शिक्षक रहे सत्यभान सिंह चौहान एक जुझारू प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं जिनके बारे में बताया जाता है कि किसान समस्याओं को लेकर हमेशा संघर्ष करते रहे हैं।उन्होंने तमाम किसान संगठनों के क्रियाकलापों से क्षुब्ध होकर चार माह पूर्व जय जवान जय किसान लोकशक्ति नाम से किसानों का एक नया संगठन खड़ा कर दिया है।
सत्यभान सिंह चौहान के नेतृत्व में गठित इस नए संगठन से इन चार महीनों में आठ हजार से भी अधिक लोगों ने सदस्यता ले ली है, उत्तर प्रदेश के अलावा यह संगठन बिहार, झारखंड, गुजरात, हरियाणा, उत्तराखंड में भी बहुत तेजी से फैल रहा हैं वैसे तो कर्नाटका, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, पंजाब, हिमाचल आदि राज्यों में भी इस नए संगठन से लोग जुड़ चुके हैं और तेजी से लोगों को जोड़ भी रहे हैं।
किसानों, नौजवानों तथा महिलाओं के हक और हुकूक के लिए संघर्ष को संकल्पित इस संगठन का कुनबा बड़ी तेजी से बढ़ रहा है। पिछले दिनों निजी कार्यवश लखनऊ पहुंचे श्री चौहान का कहना है कि जय जवान जय किसान लोकशक्ति संगठन जनवरी तक अपनी नींव मजबूत करने के उद्देश्य से तेज तेज सदस्यता अभियान शुरू की है।