Discover postsExplore captivating content and diverse perspectives on our Discover page. Uncover fresh ideas and engage in meaningful conversations
Get ready to experience the latest innovations and advancements in machine tools and industries at MachAuto Expo 2025!
Register Now!
https://machautoexpo.in/visitor_registration.php
#machautoexpo2025 #machinetools #manufacturing #innovation #technology #industryevent #networking #businessopportunities
भारतीयों के साथ अमानवीय सलूक का अमरीकी सिलसिला जारी है, हथकड़ी - बेड़ी में जकड़ने के साथ - साथ धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है , पूर्व में भी ऐसी खबरें निकल कर सामने आईं थीं कि डिपोर्ट किए जा रहे लोगों को जबरन गौमांस खिलाया जा रहा है , अब सिख भाईयों को उनके धार्मिक रीति - रिवाजों के अनुपालन से रोका जा रहा है .. राष्ट्रवाद व् धर्म के स्वयंभू ठेकेदार बने मोदी जी , बीजेपी वाले और उनकी गोदी मीडिया ऐसे अमरीकी कुकृत्य पर मौन हैं ? ..
अब भारत व् भारतीयों के स्वाभिमान को चोट नहीं पहुँच रही ? पहुँचेगी भी नहीं क्यूँकि ट्रम्प के साथ मोदी जी का फोटो - शूट सेशन जो ख़त्म हो चुका है ..
निर्वाचन आयोग के मुख्य आयुक्त के चयन की प्रक्रिया में बरती गयी हड़बड़ी ही दर्शाती है कि चुनाव आयोग 'भ्रष्टाचारी जमावड़ा पार्टी ( बीजेपी )' की चुनावी धाँधली का सबसे अहम् जरिया है .. चयन प्रक्रिया को ले कर माननीय सर्वोच्च न्यायालय में सुनवाई की निश्चित तारीख में महज एक दिन बचा था , फिर भी आनन - फानन में नए मुख्य आयुक्त की गयी नियुक्ति से ही साफ़ है कि देश की चुनावी प्रक्रिया को संचालित करने वाली संस्था और बीजेपी के बीच पकने वाली पूरी दाल ही काली है .. 'भारतीय जनता पार्टी चयन आयोग' बनाया जा चुका है चुनाव आयोग को ...