Entdecken BeiträgeEntdecken Sie fesselnde Inhalte und vielfältige Perspektiven auf unserer Discover-Seite. Entdecken Sie neue Ideen und führen Sie bedeutungsvolle Gespräche
काफी समय से ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के तलाक के रूमर्स फैले हुए हैं. दरअसस कई मौकों पर ये जोड़ी अलग-अलग ही नजर आई थी जिसके चलते ऐसी अफवाहें फैल गईं कि ऐश और अभिषेक की शादीशुदा जिंदगी ठीक नहीं चल रही है. हालांकि इस जोड़ी ने कभी भी अलग होने की अफवाहों पर कोई रिएक्शन नहीं दिया. इस बीच अभिषेक के दसवीं को-स्टार निमरत कौर संग रिलेशनशिप के रूमर्स भी फैले थे. लेकिन अब सोशल मीडिया पर ऐश्वर्या और अभिषेक बच्चन की तस्वीरें वायरल हो रही हैं जिनमें कपल साथ में बेहद खुश नजर आ रहा है. इसी के साथ जोड़ी ने अपने अलग होने के रूमर्स पर ब्रेक लगा दिया है.