image

image

image
41 ث - ترجم

रोजी रोटी का इंतजाम करने के लिए कुम्भ मेले मे आये काँटों वाले गरीब बाबा पुनः मेले मे आ गए है और लोगो के बीच लोकप्रिय भी हो गए है। लोग ढूढ़ते हुए उनका आशीर्वाद लेने पहुंच रहे है और उनको खूब भेंट दक्षिणा दे रहे है । इसके उलट इंस्टाग्राम वीडियो के लिए बाबा को परेशान करने वाली मादा गोरिल्ला लोगो के कोपभाजन का शिकार हो रही है। लोग गालियां देते हुए उस मादा गोरिल्ला को ढूढ़ रहे है।

image
41 ث - ترجم

महाकुंभ से आई सबसे सुंदर तस्वीरों में से एक।❤️

एक बुजुर्ग, संभवतः अपने पोते का हाथ पकड़कर, उसे धर्म और परंपरा की राह दिखा रहे हैं। महाकुंभ के पवित्र स्नान के माध्यम से आस्था और संस्कृति की विरासत अगली पीढ़ी तक पहुंचाते हुए।
कितना अद्भुत और प्रेरणादायक दृश्य!

image

image
41 ث - ترجم

गरीब तुम तब नहीं थे जब तुम्हारे पास अपनी कार नहीं थी,
गरीब तुम तब हुए जब तुमने सिंगनल पर सीसे चढ़ा लिए थे.

image
41 ث - ترجم

इससे अच्छा गिफ्ट हो ही नहीं सकता
जाते समय पड़ोसी के लिए जरूर ले जाए.

image

image
41 ث - ترجم

प्रयागराज में हो रहे महाकुंभ 2025 के दौरान ग्रीस की एक लड़की और दिल्ली के एक लड़के की शादी हिंदू रीति-रिवाज से संपन्न हुई. ग्रीस की पेनेलोप ने 26 जनवरी को अपने प्रेमी और योगा इंस्ट्रक्टर सिद्धार्थ शिव खन्ना से शादी की. इस शादी में साधु-संत बराती बने और जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर यतींद्रानंद गिरि ने पेनेलोप का कन्यादान किया. ग्रीस की पेनेलोप अपनी ने कहा कि सनातन धर्म खुशहाल जीवन जीने और जन्म-पुनर्जन्म के चक्र से मुक्ति पाने का रास्ता दिखाता है. पेनेलोप ने यह भी बताया कि वे 29 जनवरी को मौनी अमावस्या पर संगम में आस्था की डुबकी लगाएंगी. दुल्हन बनीं पेनेलोप ने एथेंस के एक विश्वविद्यालय से टूरिज्म मैनेजमेंट में ग्रेजुएशन किया. डिग्री पूरी करने के बाद उनका झुकाव योग की तरफ बढ़ा, जिसके लिए उन्होंने एक स्थानीय जिम में योग की ट्रेनिंग लेना शुरू किया. दूसरी ओर दूल्हा सिद्धार्थ शिव खन्ना एक अंतर्राष्ट्रीय योगा इंस्ट्रक्टर हैं और नई दिल्ली के वेस्ट पंजाबी बाग के रहने वाले हैं.

image