47 w - Tradurre

Cash On Delivery should be limited to Items less than Rs 10,000.
The Murderers should be Arrested & they must pay atleast Rs 50 Lakhs compensation to the family of Flipkart Delivery Agent. If criminals don't hav money, then their property must be confiscated.
#flipkart
flipkart coupon

image
47 w - Tradurre

Cash On Delivery should be limited to Items less than Rs 10,000.
The Murderers should be Arrested & they must pay atleast Rs 50 Lakhs compensation to the family of Flipkart Delivery Agent. If criminals don't hav money, then their property must be confiscated.
#flipkart
flipkart coupon

imageimage
47 w - Tradurre

हम बड़े नहीं है,
हमारे पीछे जो ताक़त खड़ी है वो बड़ी है

जय माता दी🔱

image
47 w - Tradurre

आसमां मे मै हुं आजाद ~ स्वाती कुमारी
#swarachit6530 #kalamkar #swatikumari #merikalam

image
47 w - Tradurre

संग्राम सिंह ने सिर्फ 90 सेकंड में पाकिस्तानी पहलवान को मात देकर रचा इतिहास. कोई देशद्रोही ही होगा जो बधाई नहीं देगा 🇮🇳 गामा इंटरनेशनल फाइटिंग चैंपियनशिप में भारतीय पहलवान संग्राम सिंह ने पाकिस्तानी पहलवान अली रजा नासिर को महज 1 मिनट 30 सेकंड में हराकर एक ऎतिहासिक बड़ी जीत हासिल की. ऐतिहासिक जीत के साथ ही भारतीय पहलवान संग्राम सिंह MMA मुकाबला जीतने वाले पहले भारतीय पुरुष पहलवान बन गए हैं.

image

image

image
47 w - Tradurre

जिसकी पत्नी नहीं,
वह मनुष्य अक्षरश : गरीब है,
भले ही वह पैसे से कितना ही धनवान क्यों न हो ?
वो एक तरह से कंगाल ही है
पत्नी एक प्रकार का शाश्वत धन है ..
वह अपने पति को हर तरह का संबल प्रदान करती है,
उसे हर प्रकार का सुख पहुंचाती है ,
और अपने पति की सब आकांक्षाएं पूर्ण करती है
पत्नी रूपी धन जिसके पास है,
वही सच्चा धनवान है ,
जब पति,अपने सारे संबंधों से हार जाता है,
तो पत्नी ही उसके लिए ,अंतिम शरण स्थली होती है।
संसार में , जिसका कोई ना हो ,
तो पत्नी ही इस जीवन यात्रा में उसका साथ देती है ,
घर की ,पत्नी के बिना कल्पना ही नहीं की जा सकती .. केवल घर होने से, कोई गृहस्थ नहीं हो जाता ,
पत्नी के साथ रहने से ही,मनुष्य गृहस्थ कहलाता है ।जहां भार्या है वहां ही घर है ,
भार्या हीन घर तो , सूखे जंगल के समान है ।
जो पत्नी का अच्छे से पालन करे,
वही पति कहलाने का अधिकारी है ,
इसी तरह पति को हर तरह का सुख देने वाली स्त्री को ही सच्चे हाथों में पत्नी कहा गया है ।
पति-पत्नी के संबंधों का आधार विशुद्ध आत्मिक है,
सारे दिन की थकान के बाद, पति के घर आने पर,
जब मुस्कुराती हुई पत्नी उसकी स्वागत करती है,
और मुस्कुराते हुए, उसका समाचार पूछती है ,
और फिर जलपान से, उसे संतुष्ट और तृप्त करती है,
तो पुरुष, अपनी सारे दिन की थकान को भूल जाता है...✍️

image
47 w - Tradurre

मंगलवार के दिन #हनुमानचालिसा, #संकटमोचन और #बजरंगबाण के पाठ का बहुत महत्व होता है। इस पाठ से पहले #गणपति #अथर्वशीर्शा #मन्त्र और #नवग्रह पूजन से शुरुआत करना चाहिए। ये कई कष्टों, ग्रहो के दुशप्रभावों और शत्रुओं से रक्षा करता है। और #माँलक्ष्मी जी का श्री सूक्त,लक्ष्मी सूक्त,ऋण मोचन और कनकधारा स्तोत्र का पाठ जीवन में धन सम्भंधी समस्याओं को नही आने देता। और महादेव शिव शंकर जी के सबसे शक्तिशाली मन्त्र - #महामृत्युन्जय के पाठ से जीवन में रोगों और विकारों से सुरक्षा मिलती है। इन पाठ के बाद शुध गाय के घी और शुध जड़ीबूटीयों (जैसे गुग्गुल, नीम, सरसों, गिलोय, द्वारा निर्मित हवंन सामग्री) द्वारा पवित्र #वेदिकयज्ञ करने से इनका प्रभाव कई गुना मिलता है। आज का आधुनिक विज्ञान भी मन्त्रों और यज्ञ के प्रभावों और लाभों को मानने लगा है। पर्यावरण के कीटाणुओं को समाप्त करने में भी ये वेदिक यज्ञ बहुत कारगर सिध्द हो सकते हैं,अतह सबको जीवन में मन्त्रों की शक्ती, आयुर्वेद विज्ञान, ज्योतिष विज्ञान, योग साधना और यज्ञ विज्ञान जैसे दुर्लभ और बहुमूल्य पौराणिक विज्ञानो के महत्व को समझना चाहिये और अपने जीवन में जितना हो सके इनका पालन करना चाहिए| परमात्मा सबकी रक्षा करे और सध्बुद्धी और स्वास्थ्य बनाए रखें । प्योर वेदिक #रत्न, #रुद्राक्ष और #यज्ञ अनुसंधान केन्द्र (नोएडा, सैक्टर 49) के डायरेक्टर #श्रीविकासमेहरा जी अपने इस अनुसंधान केन्द्र में पाठ और वेदिक यज्ञ निरंतर करते रहते हैं । (01.10.2024)

image
47 w - Tradurre

मंगलवार के दिन #हनुमानचालिसा, #संकटमोचन और #बजरंगबाण के पाठ का बहुत महत्व होता है। इस पाठ से पहले #गणपति #अथर्वशीर्शा #मन्त्र और #नवग्रह पूजन से शुरुआत करना चाहिए। ये कई कष्टों, ग्रहो के दुशप्रभावों और शत्रुओं से रक्षा करता है। और #माँलक्ष्मी जी का श्री सूक्त,लक्ष्मी सूक्त,ऋण मोचन और कनकधारा स्तोत्र का पाठ जीवन में धन सम्भंधी समस्याओं को नही आने देता। और महादेव शिव शंकर जी के सबसे शक्तिशाली मन्त्र - #महामृत्युन्जय के पाठ से जीवन में रोगों और विकारों से सुरक्षा मिलती है। इन पाठ के बाद शुध गाय के घी और शुध जड़ीबूटीयों (जैसे गुग्गुल, नीम, सरसों, गिलोय, द्वारा निर्मित हवंन सामग्री) द्वारा पवित्र #वेदिकयज्ञ करने से इनका प्रभाव कई गुना मिलता है। आज का आधुनिक विज्ञान भी मन्त्रों और यज्ञ के प्रभावों और लाभों को मानने लगा है। पर्यावरण के कीटाणुओं को समाप्त करने में भी ये वेदिक यज्ञ बहुत कारगर सिध्द हो सकते हैं,अतह सबको जीवन में मन्त्रों की शक्ती, आयुर्वेद विज्ञान, ज्योतिष विज्ञान, योग साधना और यज्ञ विज्ञान जैसे दुर्लभ और बहुमूल्य पौराणिक विज्ञानो के महत्व को समझना चाहिये और अपने जीवन में जितना हो सके इनका पालन करना चाहिए| परमात्मा सबकी रक्षा करे और सध्बुद्धी और स्वास्थ्य बनाए रखें । प्योर वेदिक #रत्न, #रुद्राक्ष और #यज्ञ अनुसंधान केन्द्र (नोएडा, सैक्टर 49) के डायरेक्टर #श्रीविकासमेहरा जी अपने इस अनुसंधान केन्द्र में पाठ और वेदिक यज्ञ निरंतर करते रहते हैं । (01.10.2024)

image