5 C - Traduzir

आप सभी को जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर की पावन जयंती की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं!
संपूर्ण विश्व को सत्य, अहिंसा, करुणा का मार्ग दिखाने वाले भगवान महावीर जी की शिक्षाएं समूची मानवता के लिए प्रेरणा हैं।
#mahavirjayanti?

image
5 C - Traduzir

उत्तरप्रदेश में भी "बेशर्म जमावड़ा पलटन ( बीजेपी /BJP)" की सरकार है , माननीय न्यायालय की इस टिप्पणी से शायद ही कोई फर्क पड़ेगा 'बेशर्मों' को ! .. पूर्व में भी कई दफा माननीय न्यायालय ने तल्ख़ टिप्पणियाँ की हैं उत्तरप्रदेश की शासन - व्यवस्था के संदर्भ में , कोई फर्क नहीं पड़ा ..
द्रष्टव्य है कि अनेकों मामलों में माननीय न्यायालय की मनाही के बावजूद , न्यायालय के आदेशों व् दिशा - निर्देशों की अवहेलना कर जबरन बुलडोज़र चलाए गए उत्तरप्रदेश में और बुलडोजर चलाए जाने की दमनात्मक कार्रवाई को जायज बताया गया .. संवैधानिक - कानूनी प्रावधानों का निरंतर उल्लंघन ही बीजेपी के शासन का मॉड्यूल है , जो देश की लोकतांत्रिक - संवैधानिक व्यवस्था के लिए खतरा है ...
: रोहिणी आचार्य Dr. Rohini Acharya
#bjp #bhartiyajantaparty #bhartiyajanataparty #uttarpradesh #upgovt #rjdlovers #rjdbihar #bihar #biharpolitics #biharnews #rashtriyajanatadal #rjd #rohiniacharya #teamrohini #roh_niti

image

image

image

image

image
5 C - Traduzir

'गवर्नर हाउस' का मतलब भाजपा का एक्सटेंशन ऑफिस ..

तमिलनाडु के राज्यपाल महोदय के संदर्भ में माननीय सर्वोच्च न्यायालय के द्वारा की गयी ये टिप्पणी तमाचा है भाजपा नीत केंद्र सरकार को, जिसने पिछले ग्यारह सालों में राज्यपालों का इस्तेमाल ही किया है सिर्फ गैर - भाजपा शासित प्रदेशों की सरकारों को अस्थिर करने , उनके विधायी - सरकारी क्रियाकलापों में अड़ंगा लगाने के लिए ..

पिछले ग्यारह सालों में मोदी सरकार ने गैर - भाजपा शासित प्रदेशों में ऐसों को ही राज्यपाल बना कर भेजा , जिन्होंने संवैधानिक प्रावधानों - परम्पराओं को सिरे से नजरअंदाज कर भाजपा के इशारे पर खुले तौर पर चुनी हुई सरकारों को नुकसान पहुँचाने और पक्षपातपूर्ण अनर्गल बयानबाजी से तनिक भी संकोच नहीं किया ..

राज्यपाल पद की गरिमा जैसे पिछले ग्यारह सालों में गिरी है , वैसी आजादी के बाद से कभी नहीं गिरी, आज के दौर में गैर - भाजपा शासित के 'राज - निवास ( गवर्नर हाउस )' का मतलब भाजपा का एक्सटेंशन ऑफिस ..

image
5 C - Traduzir

एक ही जिंदगी है , अफ़सोस में नहीं बिताऊँगा .. लड़ना जानता हूँ , लड़ता रहूँगा ..

image
5 C - Traduzir

बात बिहार की .. फिसलन भरी जमीन पर टिकने की कोशिश कर रहा है एनडीए ..
"नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में अगला चुनाव लड़ेंगे" ऐसा ऊपर से नीचे तक का हरेक भाजपाई बोल रहा है, मगर "जीतने पर नीतीश कुमार जी ही अगले मुख्यमंत्री होंगे " इस सवाल को टाल जा रहा है, भाजपा की मंशा साफ़ है, जिसे बार - बार दुहराने - बताने की जरूरत नहीं ..
मानसिक स्थिति ठीक नहीं रहने के बावजूद नीतीश कुमार भाजपा की मज़बूरी हैं , इसकी वजह साफ़ है "बिहार में भाजपा के पास कोई ऐसा एक भी चेहरा / बड़ा नेता नहीं है, जिसे पूरे बिहार के लोग जानते भी हों, भाजपा के पास बस एक मोदी नाम का झुनझुना है , जो विधानसभा चुनावों में न तो २०१५ में बजा और ना ही २०२० में "...
अमित शाह की सारी 'चाणक्यगिरी' भी बिहार में कुंद पड़ जाती है , वैसे राजनीति की समझ रखने वाले लोग भली - भांति जानते हैं कि " शाह के पास कोई चाणक्यगिरी नहीं है, शाह का खेल गड़बड़ी - हेराफेरी - धांधली - फरेब व् प्रशासनिक दुरूपयोग के दम पर चलता है "..
नीतीश के चेहरे को आगे कर और चुनावी गड़बड़ी के भरोसे बिहार में अगली सरकार बनाने का मंसूबा पाल रखा है भाजपा ने.. जो किस हद तक सफल हो पाता है , ये देखना दिलचस्प होगा.. !!
वैसे देखा जाए तो वर्त्तमान में बिहार में एनडीए फिसलन भरी जमीन पर किसी तरह से पैर टिकाने की जद्दोजहद से जूझता दिखता है और हाल के दिनों में जिस तरह से नीतीश कुमार जी की उटपटांग हरकतों को एक तमाशे के तौर पर भाजपा के इशारे पर पोसुआ मीडिया के द्वारा उछाला - चलाया गया है, उसको लेकर नीतीश समर्थक मतदाताओं - लोगों में भाजपा के प्रति आक्रोश है .. नीतीश समर्थक मतदाता भी ये भली - भांति समझ रहे हैं कि जीत की स्थिति में भाजपा नीतीश कुमार जी को मुख्यमंत्री कतई बनाने नहीं जा रही और नीतीश समर्थकों की ये समझ उनकी प्रतिक्रियावादी वोटिंग को महागठबंधन के पक्ष में ले जाए तो कोई आश्चर्य की बात नहीं ...
( क्रमश: )

image

Exploring the Custom Silicone Mold Makers

The core aspect of our artisan work demands that we find enjoyment in transforming plain raw materials into awe-inspiring artistic creations. Read More:- https://blognetwork.live/blog/....custom-silicone-mold

#customsiliconemoldmakers #customsiliconemoldmanufacturers #siliconesoapmoldmanufacturers