Discover postsExplore captivating content and diverse perspectives on our Discover page. Uncover fresh ideas and engage in meaningful conversations
मेजर प्रेरणा सिंह खींची बनी "लेफ्टिनेंट कर्नल" दादा और नाना को वर्दी में देख बचपन से भारतीय सेना ज्वाइन करने का ख्वाब पालने वाली प्रेरणा बाईसा लेफ्टिनेंट कर्नल की रैंक तक पहुंच गई हैं। मतलब, दादा और नाना से भी बड़ी अफसर बन गई। भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल बनने वाली प्रेरणा गांव धमोरा की पहली बहू हैं।
दादा सेना में रिशालदार और नाना बीएसएफ में डिप्टी कमांडेंट थे। इनको वर्दी में देखते और इनके फौज की बहादुरी के किस्से सुनते पली-बढ़ी। इसी वजह से बचपन में ही तय कर लिया था कि मुझे भी फौज में ही जाना है। इसके अलावा उन्होंने किसी क्षेत्र में जाने के बारे में सोचा तक नहीं। नतीजा, यह रहा कि वर्ष 2011 में पहले ही प्रयास में आर्मी ज्वाइन कर ली और 17 सितम्बर 2017 को इंडियन आर्मी में मेजर के पद पदोन्नत मिली। ससुर सम्पत सिंह धमारो बताते हैं कि प्रेरणा हमारे परिवार के लिए बेटी व बहू दोनों के समान है। 2017 में प्रेरणा को मेजर के पद पर पदोन्नति मिली तो उसने सबसे पहले अपने दादा ससुर रिटायर्ड आरएएस भंवर सिंह को फोन करके बताया था और उनका आशीर्वाद लिया। खुद प्रेरणा भी मानती हैं कि ससुराल पक्ष ने उन्हें काफी सपोर्ट किया है।
तिरुपति लड्डू विवाद मे जो लोग ज्ञान दे रहे उनका ध्यान आजतक थूक पर नही गया।जबकी मिलावटी घी बनाने वाले ठेकेदार और कंपनी की गलती है, पर नही मिल गया बहाना शुरु हो जाओ ब्राह्मणो को कोसना ।फिलहाल मंदिर कमेटी और सरकार द्वारा उसकी शुद्धता तो बहाल कर लिया गया है पर थूक के क्या हुआ बुद्धिजीवी बताये ।।
यही खूबसुरती है सनातन धर्म की अगर गलती हुई भी तो कोई छिपाता नही उसको स्वीकार करके उस गलती को सुधारता है।
बाकी लोग तो थूक कर भी नही मानते,
माफी माँगने वाला हमेशा बड़ा होता है , अपनी गलती को छुपाने वाला या झूठी बात करने वाला नही ।। मंदिरों को सरकार से मुक्त करो या फिर चर्च और मस्जिद भी सरकारी कब्जे मे लाओ।। किसी चमचे के बहकावे मे ना आइये खुद गूगल करके जाँच करिये धन्यवाद 🙏🙏🙏🙏🙏
और ब्राह्मण सनातन के मस्तक है और रहेगा सभी हिन्दु भाई को राम राम
जय श्री राम आप सभी सनातनी भाई बंधु को।
#सनातन् #सनातनविचार