Descobrir PostagensExplore conteúdo cativante e diversas perspectivas em nossa página Descobrir. Descubra novas ideias e participe de conversas significativas
यह वह कार्यकर्ता हैं जिनके कठिन #परिश्रम से केरल में #संघ के काम की #ऊंचाई बढ़ी,तो वहाँ की सत्ता पर लम्बे समय से क़ब्ज़ा जमाए काम्युनिस्टों को सहन नहीं हुआ उन्होंने कहा तुमने संघ उचांई बढ़ाई है हम तुम्हारी ऊँचाई कम कर देते हैं कहकर घुटनों से दोनों पैर काट दिए और झाड़ी में मरा हुआ समझकर फेंक गए,लेकिन वह "#पतत्वे #शकायो #नमस्ते #नमस्ते" बोले जा रहे थे। पैर कटने के बावजूद व्हील चेयर पर बैठकर #अविरत प्रवास कर #संगठन कार्य निर्बाध करते रहे.पैर कटने के कारण वह 2016 में गणवेश में पैंट शामिल होने पर पहन पाए। ऐसे #सदानंदन मास्टर जी आज #राष्ट्रपति द्वारा राज्यसभा सदस्य मनोनीत हुए,
माननीय राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी द्वारा वरिष्ठ अधिवक्ता श्री उज्ज्वल निकम जी, प्रख्यात इतिहासकार डॉ. मीनाक्षी जैन जी, वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता श्री सी. सदानंदन मास्टर जी एवं पूर्व विदेश सचिव श्री हर्षवर्धन श्रृंगला जी को राज्यसभा सांसद के रूप में मनोनीत किए जाने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित करता हूँ।
यह मनोनयन राष्ट्र के विविध क्षेत्रों में उनके अद्वितीय योगदान का सम्मान है। ईश्वर से प्रार्थना है कि आपका कार्यकाल राष्ट्रसेवा में सफलता एवं गौरव से परिपूर्ण हो।