51 C - Traduzir

🙏🙏सुनु सुत उरिन मैं नाहीं। देखेउँ करि बिचार मन माहीं।।
पुनि पुनि कपिहि चितव सुरत्राता। लोचन नीर पुलक अति गाता ।। 4 ।।
हे पुत्र ! सुन, मैने मन मे विचार करके देख लिया कि मै तुझमे उऋण नही हो सकता । देवताओ के रक्षक प्रभु बार-बार हनुमान् जी को देख रहे है । नेत्रो मे प्रेमाश्रुओ का जल भरा है और शरीर अत्यंत पुलकित है ।। 4 ।।🙏🙏❤️

image

image

image

image

image

image

image
51 C - Traduzir

महान स्वतंत्रता सेनानी, सामाजिक कार्यकर्ता, भूदान आंदोलन के प्रणेता आचार्य विनोबा भावे जी की जयंती पर भावपूर्ण श्रृद्धांजलि।
#आचार्य_विनोबा_भावे

image
51 C - Traduzir

बादशाह ने लल्लनटॉप को दिए गए इंटरव्यू में हनी सिंह की पोल खोल कर रख दी है। हनी सिंह पिछले सप्ताह जब इंटरव्यू देने आए थे तब उन्होंने बादशाह पर यह आरोप लगाए थे की देसी बीट का गाना उन्होंने गया है लेकिन बादशाह ने इस बयान को सिरे से खारिज कर दिया। बादशाह ने तो यहां तक कह दिया कि उन्होंने हनी सिंह से दोस्ती के हाथ भी बढ़ाया था लेकिन वह उस काबिल नहीं है। इन दोनों ही गायको के बीच अब दुश्मनी बढ़ती ही जा रही है।

image

image