Keşfedin MesajlarıKeşfet sayfamızdaki büyüleyici içeriği ve farklı bakış açılarını keşfedin. Yeni fikirleri ortaya çıkarın ve anlamlı konuşmalara katılın
भारत में रात हो चुकी थी जब उधर निषाद कुमार नया इतिहास लिख रहे थे! जी हां, देश के High Jumper Nishad Kumar ने Paris Paralympics में Silver Medal जीता। इसी के साथ वह बैक टू बैक पैरालंपिक खेलों में भारत को रजत जीतने वाल सबसे युवा पैरा-एथलीट बन गए हैं✌️
25 साल के निषाद ने Men's T47 High Jump Event में अपनी 2.04m की छलांग से यह Silver Medal🥉 अपने नाम किया और इस तरह उन्होंने देश की झोली में 7वां मेडल डालने का काम किया।
भारत के पास अब 1 Gold Medal के अलावा 2 Silver और 4 Bronze Medal हो चुके हैं 🎉
भारत की तीरंदाज शीतल देवी महिला व्यक्तिगत कंपाउंड ओपन रैंकिंग राउंड में शानदार प्रदर्शन करते हुए दूसरे स्थान पर रहीं, जिससे उन्हें Paris Paralympics के राउंड ऑफ 16 में सीधे प्रवेश किया।
जम्मू-कश्मीर की 17 साल की शीतल का जन्म बिना हाथों के हुआ था और वह अपने पैरों से तीरंदाजी करती हैं। शीतल ने 720 अंक में से 703 अंक जुटाए और तुर्की की ओजनुर गिर्डी क्यूर के बाद दूसरे स्थान पर रहीं। ओजनुर ने 704 अंक के साथ रैंकिंग दौर का विश्व रिकॉर्ड बनाया।
शीतल ने भी इसी महीने बनाए ग्रेट ब्रिटेन की फोएबे पाइन पेटरसन के 698 के रैंकिंग दौर के विश्व रिकॉर्ड को पार कर लिया था लेकिन बाद में ओजनुर ने उन्हें 1 प्वाइंट से पीछे छोड़ दिया।
अब शीतल राउंड ऑफ 16 में चिली की मारियाना जुनिगा और कोरिया की चोई ना मी के बीच होने वाले राउंड ऑफ 32 की विजेता से भिड़ेंगी।
आने वाली प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएं शीतल, आपके Gold का देश को इंतज़ार है 🥇😊
#sheetaldevi #parisparalympic #paralympic #archery